Gujrat Me School Kab Khulenge 2021 : जाने गुजरात में स्कूल कब खुलेंगे, लेटस्ट अपडेट

गुजरात आर्थिक और शैक्षिक दोनो तरह से देश के सबसे मजबूत राज्यो में से एक हैं। उद्योगीकरण और सरकार की बेहतरीन व्यापार नीतियों के कारण आज गुजरात राज्य में सबसे अधिक रोजगार मौजूद है और शैक्षणिक तौर पर भी सबसे बेहतरीन सुविधाएं लोगो को मिलती हैं। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से वर्तमान में अन्य राज्य के साथ गुजरात में भी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं। राज्य शिक्षा विभाग आए दिन इससे संबंधित अपडेट देता रहता है। छात्र भी जानना चाहते हैं कि गुजरात में स्कूल कब खुलेंगे (Gujrat Me School Kab Khulenge 2021) और क्या वर्तमान में स्कूल खोलना सही रहेगा? इस लेख में इन्ही सवालो का जवाब हम आपको देने वाले हैं।

Gujrat Me School Kab Khulenge 2021 : गुजरात मे स्कूल कब खुलेंगे (लेटेस्ट अपडेट)

गुजरात मे वर्तमान में स्कुलो में लाखों की संख्या में छात्र पढ़ रहे हैं। लगभग एक साल से स्कूलों की व्यवस्था कुछ बिगड़ सी गयी हैं। करीब एक साल से स्कूल सटीक रूप से नही खुले हैं जिससे शैक्षणिक तौर पर छात्रों को काफी हानि हुई हैं। स्कूल खुलने के 2 महिने बाद ही कोविड-19 की दूसरी लहर आ गयी जिसके बाद स्कुलो को एक बार फिर से बंद कर दिया गया। 7 जून से अन्य कई राज्यो जैसे कि राजस्थान सहित गुजरात में भी नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया गया है। लेकिन अधिकतर स्कुलो में ऑनलाइन क्लासेज भी शुरू कर दी गयी हैं लेकिन ऑफलाइन स्कूल रीओपन को लेकर कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नही दी गई हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा हैं जुलाई की शुरुआत में स्कुलो को खोल दिया जायेगा, लेकिन जब तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नही की जाती तब तक किसी भी खबर पर यकीन करना मुश्किल है।

क्या Gujrat School Reopen अभी सही रहेगा?

गुजरात मे लाखो की संख्या में छात्र हैं जो अपनी शिक्षा को लेकर चिंतित हैं। अभिभावक भी अपने बच्चो की शिक्षा को लेकर वर्तमान में चिंता जताते नज़र आ रहे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई ऑफलाइन क्लासेज के नुक्सान की थोड़ी बहुत भरपाई तो कर रही हैं लेकिन रिसोर्सेज की कमी की वजह से यह भी अब भी एक सटीक शिक्षा प्रणाली नही मानी जा सकती। फिलहाल एक अच्छी खबर यह हैं कि वैक्सिनेशन की प्रक्रिया तेज हो रही है और कोरोना केसेज की संख्या कम। ऐसे में अगर केस कम होते रहे तो स्कुलो को खोलना उचित रहेगा लेकिन अगर कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता हैं तो स्कुलो की रिओपनिंग छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ मात्र होगी। तो ऐसे में हालात को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाना चाहिए।

खैर, आपके स्कूल रिओपनिंग (Gujrat Me School Kab Khulenge 2021) को लेकर क्या विचार हैं? कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment