Gum And Kidney Disease Link: वैज्ञानिकों ने दी चौकाने वाली जानकारी, एक दूसरे से जुड़ी होती है मसूड़ों और किडनी की बीमारी!

Gum And Kidney Disease Link: ब्रिटेन में रहने वाले एक भारतीय मूल के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि मसूड़ों और किडनी की बीमारियां एक दूसरे से जुड़ी हुई होती है। बर्मिघम विश्वविद्यालय में हुए नवीनतम अध्ययन से यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में यह बात सामने आयी कि शरीर में ऑक्सीजन बनाने वाले फ्री सेल्स और इसके ‘एंटीऑक्सीडेंट’ सेल्स के बीच का असंतुलन मसूड़े की बीमारियों और किडनी की पुरानी बीमारी को प्रभावित करने का कारण होता है। ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि मसूड़ों और किडनी की बीमारियां आपस मे जुड़ी होती हैं।

मसूड़ों में अधिक सूजन वाले लोगों को हो सकती है किडनी की गम्भीर समस्या

मसूड़ों से जुड़ी हुई बीमारियों को आम समस्या माना जाता है। अगर मसूड़ों की बीमारियों की बात की जाए तो मसूड़ों की बीमारियों में मसूड़ों से खून निकलना, दांत कमजोर होना और टूटना आदि में गिना जाता है। डॉ प्रवीण शर्मा और अन्य विशेषज्ञों के नेतृत्व में किए गए पिछले अध्ययनों में यह बात सामने आई थी कि मसूड़ों की बीमारी के कारण मुंह में सूजन और किडनी की पुरानी बीमारी एक-दूसरे से जुड़ी हुई होती है। हाल ही में उनके नेतृत्व में किये गए अध्ययन में 700 से अधिक रोगियों की जांच की गई जिसमें उनके रक्त के नमूनों के साथ पूरे शरीर का परीक्षण किया गया।

कैसे बचें इन समस्याओं से

ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के विशेषज्ञ डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा है कि मसूड़ों में सूजन किडनी की गंभीर समस्या का कारण बन सकता है और किडनी की समस्या आपके मसूड़ों पर भी प्रभाव डाल सकती है। सरल भाषा में यह दोनों समस्या आपस में जुड़ी हुई है और इनसे बचना जरूरी है। मसूड़ों की सूजन में मामूली कमी भी किडनी की समस्या में राहत पहुंचा सकती है तो ऐसे में मसूड़ों की सफाई जरूरी है। मसूड़ों की नियमित सफाई करनी चाहिए। नियमित रूप से तरीके से ब्रश करना और दांतों के बीच में सफाई करना मसूड़ों में हो रही सूजन को कम करता है।

Leave a Comment