Guru Nanak Jayanti 2020 Wishes, Message, Quotes, Images: गुरु नानक देव जी की जयंती कल यानि 30 नवंबर सोमवार को मनाई जा रही है। इस वर्ष गुरु नानक जी की 551वीं जयंती मनाई जाएगी। प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) की जयंती मनाई जाती है। इस दिन लोग गुरुद्वारों में जाकर श्रद्धा सहित मत्था टेकते हैं और गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद लेते हैं। गुरु नानक देव जी सिखों के प्रथम गुरु थे जिन्होंने श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे (Kartarpur Sahib Gurudwara) की नींव रखी थी।
Happy Guru Nanak Jayanti 2020: क्यों मनाया जाता है गुरु नानक जयंती?
गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस (Guru Nanak Dev Birthday) को गुरु पर्व या प्रकाश पर्व (Guru Parv or Prakash Parv) मनाया जाता है। गुरुनानक जी सिख धर्म के संस्थापक थे। बिक्रमी कैलेंडर के अनुसार गुरु नानक देव का जन्म 1469 में कटक के पूर्णिमा तिथि को भोई की तलवंडी (राय भोई दी तलवंडी) नाम की जगह में हुआ था। इसी कारण सिख धर्म के लोग नवंबर के आसपास गुरु नानक के गुरुपुरब को मानते हैं। गुरु नानक देव के पिता जी का नाम मेहता कालू और माताजी का नाम तृप्ता देवी था। उनकी एक बहन भी थी जिनका नाम नानकी था।
Guru Nanak Jayanti 2020 Importance: जानिए गुरु नानक जयंती का महत्व
नानक देव जी जब बड़े हुए तो उन्हें पाठशाला भेजा गया, वह प्रखर बुद्धि के थे और कभी कबार अपने शिक्षको से विचित्र सवाल पूछ लेते थे जिसका जवाब शिक्षकों के पास भी नहीं होता था। बताया जाता है कि गुरु नानक देव जी ने पारिवारिक जीवन का सुख छोड़ कर जनहित के लिए कई यात्राएं की थी। अपनी इन यात्राओं के दौरान उन्होंने कुरीतियों को दूर करने और मन की बुराइयों को दूर करने के लिए काम किया था। गुरु नानक (Guru Nanak Ji) ने बचपन से ही रूढ़िवादिता के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी थी। उन्होंने तीर्थस्थानों पर जाकर लोगों से धर्मांधता से दूर रहने का आग्रह दिया और साथ ही इक ओंकार का नारा दिया जिसका मतलब है “ईश्वर एक है”। वह सभी जगह मौजूद है और हम सब का “पिता” है। इसी वजह से हमें सभी के प्रेमपूर्वक रहना चाहिए।
Guru Nanak Jayanti 2020 Wishes, Message, Quotes, Images: गुरु नानक जयंती की शुभकामना और संदेश
सिख धर्म को मानाने वाले लोगों के लिए गुरु पूर्णिमा का दिन बहुत ही ख़ास होता है। गुरु नानक जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। कहा जाता है कि सच्चे मन से गुरु नानक देव का ध्यान करने, गुरुबाणी सुनने और उनका नाम स्मरण करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है। गुरु नानक देव की जयंती के दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं और संदेश देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को गुरु नानक देव जयंती की शुभकामना (Guru Nanak Jayanti 2020 Wishes, Message, Quotes, Images, Greetings) देना चाहते हैं तो यहाँ कुछ गुरु नानक जयंती के शुभकामना और संदेश (Guru Nanak Jayanti 2020 Wishes, Message, Quotes, Images) दिए गए हैं:
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला, धन धन साहिब
श्री गुरु नानक देव जी दे आगमन पुरब दी लख लख बधाई।
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना हे की,
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें।
हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती।
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई।
ज्यों कर सूरज निकल्या,
तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंढ जग चानन होवा,
काल तान गुरु नानक आइया।
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती…!!!
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो।
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं।