ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे फिर से शुरू , वाराणसी कोर्ट ने दिया आदेश।
ज्ञानवापी- याचिका में वाराणसी की कोर्ट के आदेश पर शुरू हुए सर्वे पर रोक लगाने और शांति बनाये रखने की मांग की गई है। सीनियर डिविजन के जज ने ज्ञानवापी का सर्वे कराने के बाद रिपोर्ट जारी करना तय किया। वाराणसी की कोर्ट के सीनियर डिविजन के जज ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सर्वे करवाने की अनुमति दे दी थी, अधिवक्ता हुजेफा अहमदी की इस फैसले पर रोक संबंधी याचिका दायर की थी । कोर्ट ने इस याचिका पर कहा- बिना पेपर देखे हम मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट नहीं कर सकते हैं । पहले मुझे पेपर देखने दीजिए बाद में हम सुनवाई के विषय पर विचार करेंगे ।
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की शनिवार की प्रक्रिया को पूरा करा लिया गया है। सर्वे टीम मस्जिद से बाहर निकल गई है। पहले दिन सर्वेक्षण में टीम ने रेड लाइन को क्रॉस किया। तहखाने का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान तहखाने के चारों कमरों का सर्वेक्षण किया गया। वीडियोग्राफी की गई। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे टीम तहखाने के चौथे कमरे तक पहुंची। दीवारों और खंभे के बनावट की वीडियोग्राफी की गई। तहखाने के चार कमरों में से एक कमरा हिंदू पक्ष के पास है। ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के तीन कमरों के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। तहखाने के तीन कमरे मुस्लिम पक्ष और एक कमरा हिंदू पक्ष के पास है। पॉलिटिक्स से जुडी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारी वेबसाइट newsraja.news को बुकमार्क करे।
काशी मंदिर मस्जिद विवाद ❗
History Says Gyanvapi Hamara Hai because remains of idols of Hindu Gods & Goddesses were found in the temple.
Gyanvapi is a place representing Sanatan Dharma since ages. So, it will remain as a pious, spiritual place for Hindus. #ज्ञानवापी_खाली_करो pic.twitter.com/I8iJJCM6yk
— Young India Speaks (@YssSpeaks) May 17, 2022
History Says that Mughal invaders destroyed Hindu temples and built Masjids by its remains.
Same is काशी मंदिर मस्जिद विवाद and carvings on Masjid says Gyanvapi Hamara Hai as there are idols of Hindu Gods on it
Public demand #ज्ञानवापी_मंदिर Shivling#BabaMilGaye
Har Har Mahadev pic.twitter.com/DgwmC0zGyh— 🚩 राजेश मदान🚩 (@rajeshmadaan13) May 17, 2022
In काशी मंदिर मस्जिद विवाद History Says As per Gyanvapi survey Mandirs existence found proves, Moghuls invaded with dirty intention of looting Bharat demolished Mandirs and built Masjid.
Bharat practiced Secularism, As brotherhoodly #ज्ञानवापी_खाली_करो Gyanvapi Hamara Hai pic.twitter.com/lNwDPq6TUi
— YSS Ambala (@yssambala) May 17, 2022
Invoke no god other than ALLAH,for their is no god but Him. All things are bound to PERISH except ALLAH.His is the Judgement,& to Him U shall be Returned.
[Al-Quran:-28:88]#GyanvapiMosque#ज्ञानवापी_मस्जिद pic.twitter.com/nm5wh3PHwK— Razia Masood (@Razia_Masood) May 16, 2022
कोर्ट में जमा होगी रिपोर्ट
17 मई को जमा होगी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट , ऐसे में जिला प्रशासन को इस आदेश की पालना सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है । वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम शुरू हो गया है। और यह सर्वे 8-12 मई तक चलेगा। सर्वे की रिपोर्ट 17 मई को जमा की जाएगी।