Happy Chocolate Day 2022 Wishes, Quotes, Messages: फरवरी का महीना अंग्रेजी सभ्यता के अनुसार प्यार का महीना माना जाता हैं। अगर रिश्तों में मिठास हो तो हर दिन ही प्यार भरा होता है और अगर रिश्तों में तकरार या कड़वाहट हो तो कोई भी दिन खास नहीं होता। लेकिन एक दूसरे के लिए कुछ करने के कुछ दिन जरूर आते हैं। वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) एक ऐसा महीना है जब हमें लोगों के लिए काफी कुछ करने को मिलता है। वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) का तीसरा दिन चॉकलेट डे (Happy Chocolate Day 2022) के रूप में मनाया जाता है, जो प्रपोज डे के बाद आता है। इस दिन सभी लोग अपने साथी को चॉकलेट देते हैं और उनका मोह मीठा कराते हैं। यह दिन किसी और के लिए अच्छा हो या न हो लेकिन चॉकलेट बनाने वाली कंपनियां काफी सेल्स करती है और यही कारण है कि इस समय टेलीविजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके ही एडवेर्टीजमेंट्स छाए रहते हैं। खैर, यह सब हमारे काम की बात नहीं हैं। लेकिन यह बताइए क्या केवल चॉकलेट देने से आपका काम हो जाएगा? नहीं। तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन चॉकलेट डे मैसेज (Happy Chocolate Day 2022 Messages), चॉकलेट डे कोट्स (Happy Chocolate Day 2022 Quotes), चॉकलेट डे विशेष (Happy Chocolate Day 2022 Wishes) लाये हैं जिन्हें आप अपने साथी को चॉकलेट के साथ गिफ्ट कर सकते हैं।
Happy Chocolate Day 2022 Wishes, Quotes, Messages: चॉकलेट डे पर भेजें ये बेहतरीन हैप्पी चॉकलेट डे विशेष, कोट्स, मैसेज
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है!
ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉक्लेट की तरह छाई हर ओर है।
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ!
कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
प्यार का त्योंहार आया हैं,
संग अपने खुशियाँ लाया हैं!
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा।
खूब सारा प्यार,
और चॉकलेट की मिठास!
जब आप होते हो साथ,
सब कुछ लगता हैं मुझे खास।
आपके जीवन में भरे’
खुशियां अपार ऐसे!
खूब भरी होती है मिठास,
चॉकलेट में जैसे।
प्यार की मिठास,
हो चॉकलेट बस पास!
फिर हम मनाये,
ये दिन तुम्हारे साथ खास।
जी भर के खाओ,
जी भर के लो मजा!
ये चॉकलेट डे,
इसके स्वाद का पूरा लो मजा।
खुशी का त्यौहार,
प्यार का आया त्यौहार!
ले न जाये कोई चॉकलेट,
उसे पहले मुँह मीठा कर लो यार।
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का!
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट्स जैसी,
अगर मिल जाए गर्लफ्रैंड तेरे जैसी।
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे!
मतलब ये नहीं के रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त!
जब अकेले अकेले डेरी मिल्क खाओगे।