Happy Diwali Wishes 2021 in Hindi : दीवाली सनातन धर्म से सम्बंधित सबसे बड़े त्यौहारों में से एक हैं जो देश मे हर साल बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं। क्योंकि पिछले साल कोरोना के चलते पाबंदियां थी तो इस बार दीवाली लोग और भी धूम धाम से मनाने वाले हैं। अगर इस दीवाली आप Social Media पर भी अपने यार-दोस्तो और रिश्तेदारों को बेहतरीन ‘दीवाली की शुभकामनाए’ (Happy Diwali Wishes 2021 in Hindi) भेजना चाहते हैं तो पेश हैं आपके लिए कुछ बेहतर कॉन्टेंट:
दीप जगमगाते रहने चाहिए,
सबके घर झिलमिलाते रहने चाहिए,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहने चाहिए
शुभ दिवाली 2021
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
शुभ दीवाली 2021
आओ फिर से दिया जलाएं
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएं
आओ फिर से दिया जलाएं
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
उम्मीद हैं कि आपको यह Happy Diwali Wishes 2021 in Hindi पसंद आई होगी। आप इन्हें सोशल मीडिया पर साझा करके अपने परिजनों को दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।