Happy Fathers Day 2020: पिता की भूमिका हमारे जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। एक पिता दुनिया के हर बच्चे के लिए सुपर हीरो होता है। उनकी सलाह हमें आगे बढ़ने की सीख देती है। इसलिए पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए प्रतिवर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पिता के साथ वक़्त बिताते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। कुछ लोग अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट भी भेंट करते हैं। तो वहीँ कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिये सन्देश देते हैं।
फादर्स डे दुनिया के अधिकांश देशों में हर साल जून के तीसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। परन्तु ऐसे काफी देश हैं जहाँ अलग अलग तिथियों में फादर्स डे मनाया जाता है। भारत समेत संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना, फ्रांस, चिली दक्षिण अफ्रीका, ग्रीस, जापान, कनाडा, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और दक्षिण अरब जैसे देशों में जून के तीसरे रविवार के दिन फादर्स डे मनाया जाता है। इस वर्ष इस बार फादर्स डे 21 जून को मनाया जा रहा है। तो आईये जानते हैं फादर्स डे का इतिहास और इससे जुड़े हुए कुछ प्रमुख तथ्य:
क्या है फादर्स डे का इतिहास
माना जाता है कि फादर्स डे का शुभारम्भ अमेरिका में हुआ था। परन्तु ऑफिशियल तरीके से सबसे पहला फदर्स डे 19 जून को 1909 को मनाया गया था। इस ख़ास दिन की प्रेरणा मदर्स डे से मिली थी जो 1909 में पहली बार मानया गया था। सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में, वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर से इसकी शुरुवात की थी। इसके बाद वर्ष 1916 में अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे को मानाने की मंजूरी दी थी। साल 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज द्वारा इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया गया। इसके बाद साल 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इस खास दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का निर्णय लिया। और साल 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ज निक्सन ने इस दिन पूर्ण अवकाश की घोषणा की।
पहला फादर्स डे इस दिन मनाया गया
बताया जाता है कि वर्ष 1907 में मोनोगाह में कोयले की खान में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान गयी। ऐसे में मृतक पिताओं को सम्मान देने और उनको याद करने के उपलक्ष्य में श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने इस ख़ास दिन की शुरुवात की। पहली बार पहला फादर्स वर्जीनिया के फेयरमोंड में 5 जुलाई 1908 को मनाया गया। और जिसे ‘फादर्स डे’ का नाम दिया गया।
फादर्स डे कैसे मनाया जाता है?
सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज ने फादर्स डे को अलग पहचान दे दी है। और यह एक अच्छा मौका होता है जब आप अपने पिता को उस हर चीज के लिए धन्यवाद कहते हैं जो उनकी वजह से हासिल हुए है। वैसे तो इसे सेलिब्रेट करने का कोई प्रचलित तरीका नाह है परन्तु आप इस दिन गले मिल कर, गिफ्ट देकर, अपने पेरेंट्स के साथ ट्रिप प्लान कर, उन्हें लंच या डिनर पर ले जाकर सेलिब्रेट कर सकते हैं।
फादर्स डे शुभकामनाएं और सन्देश
सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लोग फादर्स डे पर शुभकामनाएं और सन्देश (fathers day wishes, quotes, status, messages) शेयर करते हैं और अपने पिता को धन्यवाद करते हैं। कुछ लोग अपने पिता को खुस करने और अच्छा महसूस कराने के लिए क्रिएटिव चीजें भी करते हैं तो कुछ लोग स्पेशल मैसेजेस (happy Fathers day messages, fathers day images, fathers day wishes) के साथ फादर्स डे की बधाई देते हैं।