Happy Fathers Day 2021 Wishes Messages Quotes: फादर्स डे, पिता दिवस या पितृ दिवस हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल भी फादर्स डे 21 जून 2021 को मनाया जा रहा है। जिंदगी में जिस प्रकार माँ के महत्व को लेकर मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है उसी प्रकार पिताजी के महत्व को याद करने और अपने पिता के प्रति आभार जताने के लिए फादर्स डे भी मनाया जाता है। मदर्स डे और फादर्स डे हर साल काफी धूम धाम से मनाये जाते हैं। वैसे तो माता पिता के लिए कोई ख़ास दिन निर्धारित नहीं किया जा सकता है परन्तु उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन की विशेष मान्यता होती है। यदि आप अपने घर से दूर रहते हैं या फिर आपके पिता आपके साथ नहीं रहते हैं तो आप अपने पिता के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए उन्हें कुछ खूबसूरत फादर्स डे 2021 मैसेज, कोट्स, विशेष और ग्रीटिंग दे सकते हैं। यदि आप हर दिन अपने पापा को स्पेशल महसूस नहीं करा सकते हैं या फिर काम के वजह से बहुत बिजी रहते हैं तो इस फादर्स डे पर कुछ बेहतरीन Happy Fathers Day 2021 Message, Quotes, Wishes भेज कर उन्हें स्पेशल फील कराएं और फादर्स डे (Happy Father’s Day 2021) विश करें।
Happy Fathers Day 2021 Wishes Messages Quotes: खूबसूरत फादर्स डे मैसेज, कोट्स, विशेष और ग्रीटिंग
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
Happy Father’s Day
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
फादर्स डे के शुभ अवसर की शुभकामनाएं
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस, मेरी इज्ज़त, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता Happy Father’s Day 2021
हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा
जब मैं रूठ जाती हूं
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा
गुड़ियां हूं मैं पापा की
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है
हैप्पी फादर्स डे पापा
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी में फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की मुझे
लेकिन “पापा ” आपके प्यार में असर बहुत है
Love You Daddy
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं पापा
मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
I Love you So much Papa
हैप्पी फादर्स डे 2021
पापा मुझको भूल न जाना
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना
Happy Fathers Day Dad
हंसते और हंसाते हैं मेरे पापा,
ढेरों खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मैं अपने प्यारे पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
Happy Fathers Day Papa