Happy Indian Army Day 2021 Quotes, Shayari, Slogans, Message, Wishes, Status, Images: देश भर में आज 15 जनवरी को सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जा रहा है। आज के ही दिन सन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी। आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले दो चीफ थे और इसके बाद केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर की जगह ली और भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ के तौर पर कार्यरत रहे। जनरल फ्रांसिस बुचर से पूर्व जनरल सर रॉबर्ट मैक्ग्रेगॉर मैक्डॉनाल्ड लोकहार्ट आर्मी चीफ रहे, जो 15 अगस्त, 1947 से 31 दिसंबर, 1947 तक आर्मी चीफ रहे थे। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने 1 जनवरी, 1948 से 15 जनवरी, 1949 तक सेना की शीर्ष पर पर अपनी सेवाएं प्रदान की थी। भारत पाक आजादी के दौरान फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने दोनों देशों की सेनाओं के बटवारे की जिम्मेदारी पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाई थी। अप्रैल 1986 में उन्हें बेहतरीन सैन्य सेवाओं के लिए पंच-सितारा रैंक फील्ड मार्शल से सम्मानित किया गया था। अभी तक ये पंच-सितारा रैंक फील्ड मार्शल करियप्पा के अलावा दो अन्य अधियकारियों फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और मार्शल ऑफ इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह को प्रदान किए गए हैं। भारतीय सेना को सम्मान देने और सलाम देने के लिए सेना दिवस आर्मी डे (Indian Army Day 2021) पर सोशल मीडिया पर आप भी कुछ बेहतरीन आर्मी डे 2021 कोट्स (Happy Army Day 2021 Quotes), मैसेज (Happy Army Day 2021 Message), ग्रीटिंग्स (Happy Army Day 2021 Greetings), व्हाट्सप्प स्टेटस (Happy Army Day 2021 WhatsApp Status) एसमएस और विशेष भेज कर भारतीय आर्मी को उनके बेहतरीन कार्य हेतु सामान और बधाई सन्देश दे सकते हैं। यहाँ नीचे कुछ लेटेस्ट हिंदी सेना दिवस 2021 मैसेज, विशेष (Happy Army Day 2021 Wishes), एसमएस (Happy Army Day 2021 SMS), ग्रीटिंग कार्ड्स, फोटोज (Happy Army Day 2021 Images), व्हाट्सप्प स्टेटस दिए गए हैं:
हैप्पी आर्मी डे 2021 कोट्स & स्लोगन्स: Happy Army Day 2021 Quotes & Slogans In Hindi
अपना घर छोड़कर सरहद को अपना ठिकना बना लिया
जान हथेली पर रखकर देश की हिफाजत को धर्म बना लिया
Happy Indian Army Day
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.
Kyon marte ho bewafa sanam k liye???
marna hai to maro hamare watan k liye,
aise to 2 gaj jamin bhi nahi milegi dafan k liye
desh k liye maroge to hasinaye bhi dupatta utar degi kafan k liye
Happy Army Day
हैप्पी आर्मी डे 2021 विशेष & मैसेज: Happy Army Day 2021 Wishes & Message In Hindi
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है और मेरा मुल्क ही मेरी जान है ,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ , नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
हैप्पी आर्मी डे 2021 मैसेज & एसएमएस: Happy Army Day 2021 SMS & Message In Hindi
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
Loving a Military Man is not Hard.
The Distance is Hard, The Worry is Hard, The Sacrifices are Hard.
But Loving Him… That’s the Easiest thing I’ve Ever Done.
Your Job is to Fight for Our Country,
My Job is to Love and Support You. Thank You for being My Hero.
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
हैप्पी आर्मी डे 2021 फोटोज & ग्रीटिंग्स: Happy Army Day 2021 Images, Pictures, DP, Profile Pictures & Greetings
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Happy B’day
Oh No
Happy National Dy
Oh I Forget
Happy Anniversary
No I Was Wrong
Happy Victory Day
Oh My God
Happy New Year
Oh Shit
Happy Army Day
हैप्पी आर्मी डे 2021 व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी: Happy Indian Army Day 2021 WhatsApp Status In Hindi
No Agony, No Pain, Shall Make Me Cry
Soldier Was I Born
Soldier Shall I Die
I Live By Chance
Love By Choice
And Killer By Profession
We miss home
coz we save homes…
Jai Hind..
Happy Indian Army Day
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!