Happy Mothers Day 2021: इस दिन है मदर्स डे, जानिए इसका इतिहास, महत्व और मानाने का तरीका!

Happy Mothers Day 2021 Date, History, Importance: दुनिया में माँ से खूबसूरत शब्द कुछ और नहीं है, और माँ के बिना हम इस दुनिया में कुछ भी नहीं हैं। हम सभी को जन्म देनी वाली माँ ही होती है इसलिए माँ का स्थान हम सभी के जीवन में सबसे ऊपर होता है। माँ के त्याग और प्यार की कीमत कोई भी नहीं चुका सकता है। परन्तु इसके बदले में हम अपनी माँ को सम्मान और प्यार जरूर दे सकते हैं। इस वजह से माँ के त्याग, प्यार देखरेख, सुरक्षा, सेवा आदि के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए दुनिया के अलावा भारत में भी प्रति वर्ष मई के दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे यानि कि मातृ दिवस मनाया जाता है।

Happy Mothers Day 2021: इस वर्ष मदर्स डे कब है? 

इस साल मदर्स डे (Mothers Day 2021) 9 मई को मनाया जाएगा। यह हर साल संडे को ही मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन सभी की छुट्टी रहती है ताकि ये दिन माँ के साथ अच्छी तरह से सेलिब्रेट किया जा सके। अधिकांश देशों में मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। कई देश इसे अपनी अपनी मान्यताओं के अनुसार अलग अलग तिथियों को सेलिब्रेट करते हैं।

Happy Mothers Day 2021

आखिर क्या है मदर्स डे का इतिहास?

मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए 1941 में अमेरिका में एक बिल पेश किया गया। इसे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने पारित किया था। इस बिल को पेश करने के कारण था कि अमेरिका में एना जार्विस नाम की एक महिला थी और वह अपनी माँ की मृत्यु के पहले खुशियों और इच्छाओं को अपनी माँ के साथ सेलिब्रेट करना चाहती थी। अपनी माँ की मृत्यु के तीन साल बाद 1908 में उन्होंने एक स्मारक बनाया था जो वेस्ट वर्जीनिया के सेंट एंड्रयूज मेथोडिस्ट चर्च में बनाया गया था। उस दिन से लेकर अमेरिका में मदर्स डे को छुट्टी के रूप में एक अभियान चला था और बिल पेश किया गया। इसके बाद इस परंपरा को बाकी देशों ने भी फॉलो किया और अपने अपने देश में मदर्स डे मानना शुरू किया। भारत में भी मदर्स डे प्रत्रिवर्ष मनाया जाता है।

जानिए मदर्स डे का महत्व

मदर्स डे यानि मातृ दिवस माँ के त्याग, बलिदान, करुणा, स्नेह, प्रेम, और दया के प्रति आभार प्रकट करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इसके अलावा कई लोग अपनी माँ के प्रति प्यार जताने के लिए अपनी माँ को गिफ्ट्स, उपहार, ग्रीटिंग कार्ड, और कुछ ख़ास देते हैं। वैसे तो माँ को प्यार करने और तोहफा देने के लिए किसी ख़ास दिन की जरुरत नहीं है परन्तु फिर भी मदर्स डे के दिन अपनी माँ को सम्मान दिया जाता है।

Happy Mothers Day 2021

कैसे मनाएं मदर्स डे?

वैसे तो आजकल के समय हर एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में उलझा रहता है। परन्तु साल में एक दिन अपनी माँ के लिए जरूर समय निकलना चाहिए और मदर्स डे पर उन्हें स्पेशल फील कराएं। इस दिन अपने सभी कार्यों को छोड़ कर अपनी माँ के साथ समय बिताना चाहिए। इसके अलावा उनके साथ बैठ कर उनकी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं। इसके अलावा पुरानी एल्बम खोल कर बचपन की या बीती यादें ताजा कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी माँ को खास फील कराने के लिए मदर्स डे को अपनी मम्मी के लिए कुछ खास पकवान बना कर खिला सकते हैं। इसके अलावा मदर्स डे पर अपनी मॉम को थैंक्स कहने के लिए बाजार से कार्ड खरीद कर दे सकते हैं इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप अपनी माँ के लिए कोई कविता अथवा इमोशनल मैसेज भी लिख सकते हैं। अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से Happy Mothers Day 2021 Messages, Wishes, Quotes भेज कर अपनी माँ को खास फील करा सकते हैं।

Leave a Comment