Happy Mothers Day 2021 Wishes & Messages: मदर्स डे पर यहाँ से स्पेशल कोट्स और मैसेज लेकर अपनी माँ को दें शुभकामनाएं!

Happy Mothers Day 2021 Wishes & Messages: दुनिया भर में मदर्स डे (Mothers Day) माँ के प्यार, आदर और सम्मान के लिए सेलिब्रेट किया जाता रहा है। और अब भारत में भी मदर्स डे का सेलिब्रेशन काफी लोकप्रिय हो चुका है। वैसे को माँ के प्रति सम्मान दिखाने के लिए कोई निश्चित दिन की जरुरत नहीं होती है। परन्तु प्रतीक के तौर पर मदर्स डे मनाया जाता है। और इस दिन हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी माँ को मदर्स डे की शुभकामनाएं और सन्देश देता है। और अपनी माँ को हर कोई अलग अलग तरीके से अपने प्रेम और स्नेह को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा अपनी माँ को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें शानदार Mothers Day 2021 Message भेज सकते हैं।

मदर्स डे 2021 पे भेजें ये स्पेशल Happy Mothers Day 2021 Quotes, Shayari और Whatsapp Messages

कहा जाता है कि एना जार्विस नाम की एक अमेरिकन एक्टिविस्ट अपनी माँ से बेहद प्यार करती थी। एना की माँ ने शादी नहीं की थी और जब उनकी माँ की मृत्यु हुई तो उनकी याद में उन्होंने मदर्स डे मानना शुरू कर दिया। जिसे बाद में मई के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया ने मानना आरम्भ कर दिया। आज सोशल मीडिया के इस दौर में किसी भी खास दिन पर बधाई देना तो जैसे आम बात हो गई है। और जाहिर है इस दिन कई लोगों को मदर्स डे की बधाई देनी की जरुरत पड़े। तो इस लेख में कुछ बेहतरीन Happy Mothers Day 2021 Wishes & SMS दिए गए हैं जिन्हें आप मदर्स डे के मौके पर भेज सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए कुछ मदर्स डे की शायरियों, हिंदी कविताओं और English Mothers Day wishes and Quotes की सहायता से आप अपनी माँ को भेज कर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं:

Mothers Day 2021 Images Free Download Mothers Day 2021 Images Free Download Mothers Day 2021 Images Free Download Mothers Day 2021 Images Free Download Mothers Day 2021 Images Free Download

Happy Mothers Day 2021 Wishes, Quotes, Message & SMS: मदर्स डे पर अपनी माँ को विश करें इन बेहतरीन कोट्स, मैसेज और एसएमएस से

  1. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
    हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
    हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
    पर माँ अकेली ही काफी है
    बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
    Happy Mother’s Day 2021
  2. हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है।
    हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है।
    अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
    मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
    मदर्स डे की शुभकामनाएं।
  3. वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है।
    क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है।
    हैप्पी मदर्स डे।
  4. माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
    जिसको निगाहों में बिठाया जाए
    रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
    वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये!
  5. हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
    हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
    हज़ारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,
    पर ‘मां’ अकेली ही काफी है, बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
    हैप्‍पी मदर्स डे “Happy Mothers Day 2021 Wishes In Hindi”
  6. मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां,
    तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत,
    और तेरा आंसू ही मेरी कमज़ोरी है,
    तू कभी नाराज़ ना होना मुझसे,
    क्योंकि ज़िंदगी जीने के लिए,
    एक तू ही ज़रूरी है।
    हैप्‍पी मदर्स डे “Happy Mothers Day 2021 Message In Hindi”
  7. जी चाहता हैं वक्त से कुछ और पलो को में चुरा लूँ
    मां की गोद में सर रखकर कुछ पल सुकून के बिता लूँ
    दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूं मैं
    तेरी ममता की छांव तले थोड़ी देर निराशा को मिटा लूँ
    तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं
    तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ
    तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ
    अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ।
    Happy Mother’s Day 2021
  8. किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा,
    मगर याद रखना
    क़ुबूल उसी का होगा
    जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा।
  9. बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
    तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ;
    प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज़ है?,
    कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ;
    चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
    जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ!
  10. मैं जो चला था घर से
    तुमने पोटली में एक
    ज़रा सा कुछ दिया था
    कहा- “जब भूख लगे तो खा लेना”
    वो पोटली अब भी यूँ ही पड़ी है-
    तुमसे दूर हूँ ना माँ भूख नहीं लगती।

Leave a Comment