Happy New Year 2022 Shayari in Hindi, हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2022: साल 2021 के जाने और 2022 के आने का जश्न धमाकेदार होना चाहिए था लेकिन माहौल कुछ ऐसा है कि घर से केवल जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकलना उचित होगा। कई राज्यों की सरकारों के द्वारा हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year 2022) के दिन कोरोना फैलाव को रोकने के लिए कई नियम जैसे कि नाईट कर्फ्यू, क्लबों को बंद रखना आदि भी बनाये गए हैं। लेकिन खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर सभी लोग एक्टिव रहेंगे। हम सभी घर पर रहते हुए सोशल मीडिया पर धूमधाम से न्यू ईयर न्यू ईयर (Happy New Year 2022) सेलिब्रेट कर सकते हैं। सभी लोग एक दूसरे को बधाई देंगे। लेकिन कैसा हो अगर आप कुछ अलग करें। आप इस नववर्ष पर सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन शायरियां शेयर (Happy New Year 2022 Shayari) कर सकते हैं। परन्तु अगर आपके दिमाग मे कोई क्रेजी आईडिया नहीं है तो हमारी टीम के द्वारा इंटरनेट से ढूंढकर लाई गई इन शायरियों को आजमाकर देखें।
Happy New Year 2021 Shayari in Hindi: हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2022, नववर्ष के दिन साझा करें यह बेहतरीन शायरियां
आपके दामन में सदैव खुशियां मुस्कुराती रहे,
कामयाबी की राहें पथ को महकाती रहें!
गमों की गुंजाइश कहीं रह ना पाए,
नव वर्ष आपके जीवन में नव बहार लाए।
Happy New Year 2022 Shayari
कड़कड़ाती ठंड में गीत गाती सर्द हवाएं,
हल्की हल्की धूप में खिल खिलाती फिजाएं!
नया सवेरा उत्साह का आगाज लाए,
आओ एक दूसरे के साथ नववर्ष मनाएं।
Happy New Year 2022 Shayari
दिल में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख़याल हैं,
ए जान-ए-जान, तेरी एक नजर का सवाल हैं!
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।
Happy New Year 2022 Shayari
आये नया साल बन के उजाला,
खुले आपकी किस्मत का ताला!
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
Happy New Year 2022 Shayari
हजारों दुआएँ, बेशुमार वफाओ,
अनगिनत महुब्बते!
और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ,
आपको नए साल की शुभकामनाएं।
Happy New Year 2022 Shayari
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा!
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New Year 2022 Shayari
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते !
और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर”
के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
Happy New Year 2021 Shayari
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी!
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
Happy New Year 2022 Shayari
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी!
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
Happy New Year 2022 Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है!
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2022 Shayari
Happy New Year Shayari 2022 नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए अगर आप गूगल पर नए साल की शायरी, नए साल की लव शायरी (New Year Love Shayari), नए साल की हिंदी शायरी (New Year Hindi Shayari), नए साल की फनी शायरी (New Year Funny Shayari), नए साल की शेरों शायरी (New Year Shero Shayari), नए साल की बेस्ट शायरी (New Year Best Shayari), नए साल की अच्छी शायरी (New Year Achi Shayari), नए साल की मजेदारी शायरियां (New Year Majedar Shayari) सर्च कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई Happy New Year 2022 Shayri in Hindi पसंद आई होगी। Newsraja.News की टीम कामना करती है कि आपका नववर्ष शुभमय हो और इस साल आप सफलता की सीढ़ी चढ़ें। अन्य लोगों तक भी इन शायरियों को पहुचाने के लिए इस लेख को सोशल मीडिया में शेयर करें और ऐसे ही अन्य रोचक लेखों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।