Happy New Year 2022 Messages: हैप्पी न्यू ईयर पर सोशल मीडिया में शेयर करें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश

Happy New Year 2022 Wishes, Messages, Quotes, Status: नए साल का इंतजार तो हर किसी को होता ही है और इस बार बात इससे भी बढ़कर है, क्योंकि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण डिस्‍टर्ब हो चुके साल के बाद आखिरकार न्यू ईयर सेलिब्रेशन (Happy New Year 2022) दमदार रहेगा। लेकिन कोरोना महामारी और स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए जब तक जरूरी न हो तब तक बाहर नहीं जाना ही बेहतर रहेगा। कई राज्यों में तो इसको लेकर सख्त कानून भी बना दिये गए हैं। ऐसे में आप अपने घर पर रहते हुए ही सोशल मीडिया पर प्यार भरे संदेश साझा करते हुए न्यू ईयर सेलिब्रेट (Happy New Year 2022) कर सकते हो। इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Happy New Year 2022 Wishes and Messages लेकर आ रहे हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करके आप वर्चुअली न्यू ईयर सेलिब्रेट (Happy New Year 2022) कर सकते हो।

Happy New Year 2021 Wishes Messages

Happy New Year 2022 Wishes & Messages In Hindi: हैप्पी न्यू ईयर 2022 शुभकामना संदेश 

आयी हैं नयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके!
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके।
Happy New Year 2022

भगवान् आपकी हर ख्वाइश पूरी करे,
और आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे!
ऐसा हो आपका नया साल शुरू,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।
Happy New Year 2022

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया!
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
Happy New Year 2022

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है!
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है।
Happy New Year 2022

भगवान आपकी हर ख्वाइश पूरी करे,
और आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे!
ऐसा हो आपका नया साल शुरू,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।
Happy New Year 2022

दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी!
गम ना दे ख़ुदा कभी आपको,
चाहे कम कर दे खुशियाँ हमारी।
Happy New Year 2022

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा!
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
Happy New Year 2022

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां!
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात!
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
Happy New Year 2022

दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी,
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम!
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त,
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।
Happy New Year 2022

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार!
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
Happy New Year 2022

न्यूज राजा के सभी पाठकों को नए वर्ष की हार्दिक बधाई 

Leave a Comment