Happy New Year 2022 SMS, Wishes, Quotes, Messages, Status, Images: भारत समेत दुनियाभर में नए वर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नया साल के आगमन पर लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर के विश (Happy New Year 2022 Wishes) और बधाई देते हैं। इसके अलावा आने वाले साल में एक दूसरे के खुशहाल जीवन की कामना करते हैं। वर्ष 2021 में कोरोना वायरस महामारी के कारण जिंदगी में कई उतार और चढ़ाव देखने को मिले और लाइफ की रौनक फीकी पड़ गई। परन्तु नए साल के आगमन पर खुशियाँ मनाना न छोड़े और अपने सगे संबंधियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को Happy New Year 2022 Messages In Hindi शेयर करके नए साल की मुबारक बात दें। हैप्पी न्यू ईयर पर हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड्स देने की परंपरा तो अब नहीं रही परन्तु इनकी जगह वर्चुअल Happy New Year 2022 Greetings Cards अब भी सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते हैं और यह काफी सुविधाजनक भी है।
साल के अंतिम दिन को एन्जॉय करने का हर किसी का अलग अलग तरीका होता है। कुछ लोग अपने परिवार और मित्रों संग घूमने जाते हैं तो कुछ लोग अपनों के साथ मिल कर पार्टी करते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग Happy New Year Resolution रख कर आने वाले साल को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुट जाते हैं। तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के द्वारा नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए Happy New Year 2022 Status In Hindi शेयर करने लग जाते हैं। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प के माध्यम से Happy New Year 2022 Quotes भेज कर अपने प्रियजनों के चेहरे में खुशियाँ ला सकते हैं। नया साल हमेशा ही जिंदगी की नई शुरुवात करने वाला होता है और ऐसे में अगर आप अपने चाहने वालों को कुछ स्पेशल हैप्पी न्यू ईयर विश, कोट्स, फोटोज (Happy New Year Images, Quotes, Wishes In Hindi) भेजना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ताजा और बेहतरीन Happy New Year Hindi Status, Quotes, Images, Wishes & Messages जिनका आप बेझिझक इस्तेमाल करें और नए साल की बधाई दे।
Happy New Year 2022 SMS & Wishes In Hindi: नए साल की बधाई और संदेश
यह नया साल २०२० आपके जीवन में खुशियों के चार चाँद लगा दे. सेहत आपकी भरपूर रहे और आपकी और हमारी दोस्ती यारी सदैव चलती रहे. नया साल मुबारक आपको और आपके परिवार को!
आप जहां जाएं वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!
यह नया साल आपके जीवन की दिशा को सही रास्ते पर लाये! आपके सपनो को साकार कारे और आपके अपनों को खुश रखे! ज़िन्दगी की दौड़ में आप खुशिया साथ लेकर चलते रहे, यही है हमारी सच्ची मन की दुआ ! नए साल की शुभकामनाएं आपको !
इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
Happy New Year 2022
Happy New Year 2022 Messages & Quotes In Hindi: हैप्पी न्यू ईयर कोट्स इन हिंदी
उसने फिर से मेरा हाल पूछा हैं,
कितना मुश्किल सवाल पूछा हैं
दिन गुजरता हैं किस तरह मेरा,
और कैसा गुजरा ये साल पूछा हैं
Happy New Year 2022
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आए तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
Happy New Year 2022
आपके जीवन की अस्थिरता को लगाम लगा दे यह नया साल ! आपकी इच्छा शक्ति को प्रबल करे ! आप कर्मठ बने रहे और लोगों में उत्साह जगाते रहे! अ वैरी हैप्पी नई ईयर तो यू!
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिए न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।
Happy New Year 2022 WhatsApp Status In Hindi: फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प में शेयर करें ये बेहतरीन स्टेटस
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो-चार,
ऐसे ही कट जाए जिंदगी विदाउट एनी रिस्क इस उम्मीद के साथ,
Wish You a very Happy New Year 2022
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
Happy New Year 2022
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया साल उन्हें सच कर जाए;
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं!
No one can go back and start a new beginning, but anybody can start today and make a new ending.
Happy New Year Wishes & Messages For Wife & Husband: पति और पत्नी के लिए हैप्पी नई ईयर विश और मैसेज
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल
हर साल कुछ देके जाता है,
हर नया साल कुछ लेके आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये,
हैप्पी न्यू ईयर
मिला है जो तेरा साथ जन्मों जन्मों का, करता रहता हूँ ईश्वर का धन्यवाद दिनों दिन रातों रात ! हमारे प्यार के संगम की कोई सीमा नहीं है, किसी की नज़र का प्रभाव हम पर बिलकुल नहीं है ! हैप्पी न्यू ईयर माय लवली वाइफ ! तुम जियो हज़ारों साल !
यह नया साल हमारे रिश्ते में और रौनक ले आये ! यह नया साल हमारे अटूट बंधन को और मज़बूत बनाएं! जी करता है की निहारता रहूं तुम्हे दिन भर, ऊपर वाला तुम्हारी खूबसूरती में और इजाफा करते चले जाए ! नए साल की बहुत बहुत मुबारक मेरी जान ! आयी लव यू अ लॉट!
Happy New Year Wishes & Messages For Sister: न्यू ईयर के खास मौके पर अपनी प्यारी बहिन को भेजें ये मैसेज
बेहेन है तोह घर में रौनक है ! बेहेन है तोह घर में लक्ष्मी है ! यह अटूट बंधन हमारा जन्मों जन्मों तक रहे ऐसी ! नया साल लाये तुम्हारे लिए दुनिभर की ख़ुशी ! नए साल की बहुत बहुत बधाईयां मेरी बहना ! लॉट्स ऑफ़ लव फॉर यू !
खुदा का में शुक्र गुज़ार हूँ जिसने मुझे तेरी जैसी बेहेन से नवाज़ा है ! प्यार का असली मतलब तूने मुझे सिखाया है ! ऊपर वाला करे की जन्मों जन्मों में में तेरा भाई रहूं, यही मेरी दिल की कामना है ! नए साल की बहुत बहुत बधाईयां मेरी बहना !
चलना मुझे तुमने सिखाया ! A B C D बोलना मुझे तुमने सिखाया ! डांट तुम्हारी होती है सच्चे दिल की, इसलिए सफलता को हासिल करना मैंने सिख लिया है ! अपने छोटे भाई की तरफ से नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं ! यह साल ओर नया दशक आपके जीवन में खुशियां को बौछार कर दे !
Happy New Year Wishes, Quotes, Messages, Status In Hindi: न्यू ईयर शुभकामनाएं हिंदी में
पूर्ण महत्वकांशी ओर अभिलाषाओं को पूरा करने का दौर हमेशा चलते रहे ! हम आशावादी हमेशा बने रहे औऱ सबकी खुशियों को साथ लेकर चलते रहे ! प्रेम, मान, सामान , आदर बरक़रार रहे एक दुसरे के लिए ! नए साल की सबको बहुत बहुत मुबारक!
Purana saal sabse ho raha hain door, Kya kare yahi hain kudrat ka dastoor, Biti yaade sochkar udas naa ho tum, Karo khusiyo k sath naye saal ko manjoor
ऊपर वाला हमारे परिवार को बुरी नज़रों से बचाये! धन, लक्ष्य औऱ स्वास्थ्य का आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे हैं ! परिवार के सभी लोगों को नव वर्ष की बहुत बहुत हार्दिक शुभ कामनाएं !