Happy Propose Day 2021 SMS, Wishes, Message in Hindi: प्रपोज डे पर अपने लवर को भेजें ये बेहतरीन मैसेज, कोट्स और शायरियां

Happy Propose Day 2021 SMS, Wishes, Message in Hindi: प्रपोज डे (Propose Day) वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) के सबसे खास दिनों में से एक है। वैलेंटाइन्स वीक में प्रोपोज़ डे (Propose Day 2021) रोज डे (Rose Day 2021) के बाद आता है। इस दिन कइयों को अपना जीवनसाथी मिल जाता है तो कइयों के दिल टूटते हैं। हम नहीं चाहते है कि किसी का दिल टूटे इसलिए हम आपको बता दें कि आपके गुणों से ज्यादा असर आपके प्रपोज करने का अंदाज ही सामने वाले व्यक्ति पर डालता है। ऐसे में अगर आप अपने क्रश को एक बेहतरीन तरीके से प्रपोज करते हैं तो शायद आपकी बात बन जाए और आप अपने पूरे वेलेंटाइन वीक इंजॉय कर सकें। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन प्रपोज डे मैसेज, कोट्स, एसमएस, (Happy Propose Day 2021 SMS, Wishes, Messages in Hindi) लाये हैं जिनके जरिये आप अपने क्रश को आसानी से इम्प्रेस कर सकेंगें।

Happy Propose Day 2021 Wishes in Hindi: प्रपोज डे 2021 पर भेजें ये खूबसूरत मैसेज और विश

अकेली है ज़िन्दगी मेरी, तेरे साथ जीना चाहता हूँ,
मजबूती से हर दिन खुदा से, बस तुझे मांगता हूँ!
जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है,
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं!
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।

Happy Propose Day 2021 SMS, Wishes, Message in Hindi

तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है,
इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है,
तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम,
तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है!
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
की तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

Happy Propose Day 2021 SMS, Wishes, Message in Hindi

मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुम्हे सोचा एक पल के लिए
सोचो एक बार अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

Happy Propose Day 2021 SMS, Wishes, Message in Hindi

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?

Happy Propose Day 2021 SMS, Wishes, Message in Hindi

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।

Happy Propose Day 2021 SMS, Wishes, Message in Hindi

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूं की तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं।

सिर्फ इशारों में होती है मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।

हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं,

उम्मीद है हमारे द्वारा संकलित यह मैसेज (Happy Propose Day 2021 Message), विशेष (Happy Propose Day 2021 Wishes), एसमएस (Happy Propose Day 2021 SMS), शायरियाँ (Happy Propose Day 2021 Shayari) आपको पसंद आई होगी। इनमें से कौन सी हैप्पी प्रोपोज़ डे 2021 शायरी (Happy Propose Day 2021 Shayari) आपको सबसे बेहतर लगी, कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment