Happy Teddy Day 2021 WhatsApp Status In Hindi: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां से हम एक पॉजिटिविटी की लहर भी शुरू कर सकते हैं तो लोगो को अपने विचाए भी व्यक्त कर सकते हैं। साल में काफी सारे ऐसे त्यौहार आते हैं जिन पर आप सोशल मीडिया पर काफी कुछ साझा कर सकते हैं और लोगों के लिए पॉजिटिव वाइब्स क्रिएट कर सकते हैं। फरवरी के महीने को अंग्रेजी सभ्यता के अनुसार प्यार का महीना माना जाता है। इसका मुख्य कारण इस महीने में आने वाले वैलेंटाइन डे (Valentines Day 2021) होता है जो एक प्रेमी जोड़े के लिए साल का सबसे खास दिन होता है। वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) का चौथा दिन टेडी डे (Happy Teddy Day 2021) होता है। इसके पीछे का महत्व पता करना तो थोड़ा मुश्किल प्रतीत होता है लेकिन इस दिन आप सोशल मीडिया पर काफी सारे बेहतरीन स्टेटस (Happy Teddy Day 2021 WhatsApp Status In Hindi) जरूर साझा कर सकते हैं। इस लेख में हम सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए टेडी डे (Teddy Day 2021 Status) से जुड़े हुए कुछ बेहतरीन स्टेटस (Happy Teddy Day Status in Hindi) लाये हैं।
Happy Teddy Day 2021 WhatsApp Status In Hindi: हैप्पी टेडी डे 2021 व्हाट्सप्प स्टेटस और कोट्स
दिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो!
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो!
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो!
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।
मेरे टेडी को बहुत संभल के रखना,
ये आपसे बहुत प्यार करता हैं,
हम होते हैं जब जब आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता हैं।
तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह!
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह!
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह!
तुम हस्ते रहो, नाचते रहो, मुस्कुराते रहो!
सदा खिल खिलाते रहो और खुश रहो और गुनगुनाते रहो।
माना की प्यार करना हमारे बस की बात नही,
लेकिन उसे रोकना तुम्हारे बसकी बात भी तो नही!
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना,
मानो जैसे मेरा टेडी और सब कुछ कुबूल है तुझे।
पगली तेरे सिवा मैं किसी को टेडी तक न दूँ,
दिल तो बहुत दूर की बात है!
मत देख ऐ हसीना मुझको यु हँसते हँसते,
मेरे दोस्त बड़े नालायक है कह देंगे भाभी नमस्ते।
रख दे मेरे होठो पे अपने होंठ कुछ इस तरह,
या तेरी प्यास बुझ जाये या मेरी साँस रुक जाये!
बस एक बार तुमसे बात हो जाए,
तो रात को दिल कहता है आज का दिन अच्छा था।