Happy Valentine Day 2022 Wishes, Message & SMS: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये शानदार मैसेज और जीतें अपनों का दिल

Happy Valentine Day 2022 Wishes, Message, Quotes: वैलेंटाइन डे अंग्रेजी सभ्यता का एक त्योहार है। वैलेंटाइन डे (Happy Valentines Day 2022) को प्रेमियों का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका के बीच का प्रेम मजबूत होता है। इस दिन कपल्स या प्रेमी डिनर डेट या बधर घूमने जाते हैं और साथ में वक्त गुजारते हैं। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे बनाया जाता है। इस बार कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के चलते वैलेंटाइन डे के दिन अगर बाहर जाने से बचा जाए तो ही अधिक बेहतर है लेकिन आप अपने प्रेमी को सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन सन्देश (Happy Valentine Day 2022 Wishes, Message & SMS) शेयर कर सकते हैं जिससे कि वह इम्प्रेस हो सके। इस लेख में हम आपके लिए Happy Valentine Day 2022 Wishes लेकर आये हैं।

Happy Valentine Day 2022 Wishes, Message & SMS: वैलेंटाइन डे पर भेजें ये खूबसूरत संदेश और करें दिल से विश 

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा!
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा!
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।

सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो,
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो,
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो,
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो!
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो।

Valentine Day 2022 Wishes, Message For Boyfriend & Girlfriend: वैलेंटाइन डे 2022 मैसेज हिंदी में 

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू!
ना होने दू कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू।

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी!
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस इतना समझ लो, लफ्ज कम और मोहब्बत है बेइंतहा
Happy Valentine Day 2022

हमनें सुना है कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर दिल को भी तुझसे इश्क हो जाए.
Happy Valentine Day 2022

Valentines Day 2022 Quotes, SMS, Message For Wife & Husband: वैलेंटाइन डे 2021 कोट्स और एसएमएस हिंदी में 

चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें,
अपने इश्क को एक प्यारा का अंजाम दे दें,
इससे पहले की हमसे खफा हो जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें.
Happy Valentine Day 2022

आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो
Happy Valentine Day 2022

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…
Happy Valentine Day 2022

कुछ बीते पलों की यादें संजोए रखना,
कुछ आने वाले पल से
आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे
बस होंठो पर अपनी मुस्कुराहट यूंही बनाए रखना
Happy Valentine Day 2022

Leave a Comment