नहीं रहे मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के पिता प्रीतम सिंह, मोहाली में हुआ निधन

Harnaaz Kaur Sandhu – मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के पिता प्रीतम सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया, 57 वर्षीय प्रीतम सिंह संधू मोहाली में खरड़-लांडरां रोड स्थित शिवालिक सिटी में मोना पैराडाइज सोसायटी के एक फ्लैट में रहते थे। उनकी मृत्यु होने का कारण हृदय की गति रुकना बताया जा रहा है।

गुरुवार 30 जून की रात सोने के बाद वह सुबह नहीं उठे, अगली सुबह उनकी पत्नी ने जब उन्हें बिस्तर पर बेसुध पाया तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया, इसके बाद प्रीतम सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने ने बताया कि देर रात दिल की धड़कन रखने की वजह से उनकी मौत हुई है।

पिता की मौत के वक्त बेटी हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) और हरनूर संधू  मुंबई में थे। पिता की मृत्यु की खबर सुनते ही हरनाज और हरनूर तुरंत खरड़ लौट आए, इसके बाद शनिवार शाम करीब 4 बजे बलौंगी श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

प्रीतम सिंह के अचानक यूं चले जाने से उनका पूरा परिवार टूट सा गया है, हर कोई गम में डूबा हुआ नजर आ रहा है, वही सबसे बड़ा झटका बेटी हरनाज कौर को लगा है, क्योंकि वह अपने पिता के सबसे करीब थी। साल 2021 में जब वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीती थी तब प्रीतम सिंह उन्हें लेने एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, उस वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

 

Harnaaz Kaur Sandhu

मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद जब हरनाज कौर अपने घर खरड़ लौटी थीं, तब पिता उन्हें एयरपोर्ट से अपने घर तक खुद कार में खड़े होकर लाए थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रीतम सिंह संधू जिला गुरदासपुर की सब डिवीजन बटाला के रहने वाले थे, लेकिन वह कई साल पहले खरड़ में शिफ्ट हो गए।

ये भी पढ़े –  Jo Lindner Death नहीं रहे मशहूर बॉडीबिल्डर जो लिंडनर, 30 साल की उम्र में हुआ निधन

 

 

Leave a Comment