Health Insurance: मुश्किल समय में मदद करते हैं हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस, अब ना करें लेने में देरी

Health and life insurance help in difficult times: भारत में कई सारी बीमा कंपनियां है और लाखों एजेंट इन कंपनियों के लिए काम करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आज के समय में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिन्होंने अपना बीमा नहीं कराया है। इसका एकमात्र कारण है कि लोग बीमा में पैसे लगाना केवल मात्र एक पैसो की बर्बादी समझते हैं। लेकिन मुश्किल समय में बीमा काफी काम आता है। फिलहाल इस समय देश में कोरोना है। यह अब तक की सबसे बड़ी मुसीबतों में से एक है जिसने लाखो की जान ली है। ऐसी स्थितियों में हर व्यक्ति के पास स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) और जीवन बीमा होना (Iife Insurance) चाहिए।

Health Insurance In Hindi: बचत राशि भी पड़ जाती है कम!

हर व्यक्ति अपने बुरे समय के लिए या फिर अपने परिवार के बुरे समय के लिए बचत करने की सोचता है। लोग अक्सर विभिन्न तरीकों से अपने और अपने परिवार के बुरे समय के लिए बचत करके रखते हैं लेकिन कई बार यह बचत कम पड़ जाती है। मुसीबत कभी भी बताकर नहीं आती और मुसीबत के समय में अगर आपकी और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई तो मुसीबत से लड़ने के लिए बचत राशि भी कम पड़ जाएगी लेकिन अगर ऐसे समय में व्यक्ति ने हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance In Hindi) या फिर लाइफ इंश्योरेंस लिया हो तो उसे काफी अच्छा कवर मिल जाता है।

भविष्य के लिए बनायें बेहतर योजना

हम अपने भविष्य के लिए काफी सारी योजनाएं बनाते हैं लेकिन अगर भविष्य की सभी योजनाओं को उन संभावनाओं के साथ बनाया जाए तो अधिक बेहतर रहता है। क्योंकि जरूरी नहीं होता कि भविष्य में आपके साथ सब कुछ अच्छा हो और बुरी घटनाओं के आने का भी उतना ही चांस रहता है जितना की अच्छी घटनाओं का। अगर भविष्य में आपको कभी कोई बीमारी हो जाती है तो ऐसे समय में आपका स्वास्थ्य इंश्योरेंस (Life Insurance In Hindi) और आप के बाद आपका लाइफ इंश्योरेंस आपके परिवार को काफी मदद देता है। ऐसे में आगामी योजनाओं में हमेशा हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) और लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) को भी जरूर शामिल करें।

अब हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए जरूरी

इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर मचा हुआ है। यह वायरस किसी भी उम्र के व्यक्ति को चपेट में ले सकता है और इस वायरस से व्यक्ति की जान भी जा सकती है। ऐसे समय में अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस हो जाता है तो उसे काफी सारे खर्चे झेलने पड़ सकते हैं या फिर उसके बाद उसके परिवार को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ सकती है। लेकिन अगर ऐसे समय में लोगो के पास लाइफ इंश्योरेंस या फिर स्वास्थ्य इंश्योरेंस (Life Insurance Kya Hai?) हो तो कोई दिक्कत नही रहती। ऐसे में अब लोगो के लिये इंश्योरेंस जरूरी होना चाहिये।

अच्छी रकम का बीमा चुनें

कई बार ऐसा होता है जब लोग बीमा तो करा लेते हैं लेकिन वर्तमान के लालच के कारण अपने भविष्य को संकट में डाल देते हैं। अगर आप बीमार ले ही रहे हैं तो बीमा की रकम अच्छी रखें जिससे कि आपको बाद में थोड़ा अच्छा सपोर्ट मिल सके। क्यूंकि सारे बीमा एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्राहकों को कम से कम 5 लाख की राशि तक का बीमा तो कर ही लेना चाहिए जिससे कि मुसीबत में अच्छा फाइनेंशियल सपोर्ट मिल जाता है। इसके बाद अगर ग्राहक चाहे तो अधिक बीमित राशि वाला प्लान भी चुन सकता है।

Leave a Comment