Heavy Rain in Kerala: केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसमें 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई। यह इलाका मशहूर टूरिस्ट प्लेस मुन्नार से 25 किलोमीटर तक दूर हैं। वैसे तो करीब 12 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन भूस्खलन के परिणामस्वरूप 60 से अधिक लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है।
सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर भूस्खलन हुआ वहाँ एक मजदूरो की कॉलोनी निवास कर रही थी। इस कॉलोनी के अधिकतर लोग चाय के बागानों में काम करने वाले मजदूर थे। यह पूरी कॉलोनी भूस्खलन की चपेट में आ गयी और देखते ही देखते 20 से ज्यादा घर बह गये। इनमें से अधिकांश मजदूर तमिलनाडु से थे।
एक तेज आवाज के साथ सबकुछ खत्म
एक गवाह के अनुसार भूस्खलन के समय अचानक से तेज आवाज आयी। उसके बाद लोगों की आवाज सुनाई देने लगी लेकिन सब कुछ खत्म हो गया था। लोग पानी और मलबे में बहते हुए जा रहे थे। वह अपने बचाव के लिए लगातार चिल्ला रहे थे। काफी लोग मलबे के नीचे दब गए थे। आपदा में फसे एक दीपक नाम के व्यक्ति ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उनके पिता और पत्नी गायब है और उनकी माँ की हालत भी नाजुक है। साथ में उनके आँखों में भी गहरी चोट लगी है।
Ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to a landslide in Rajamalai, Idukki. Rs. 50,000 each would be given to those injured due to the landslide.
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
Pained by the loss of lives due to a landslide in Rajamalai, Idukki. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover quickly. NDRF and the administration are working on the ground, providing assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये
इस हादसे के तुरंत बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर ट्वीट किया कि “इडक्कू के राजमलाई में जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को 2-2 लाख रूपये की राशि और घायल व्यक्तियों को 50 हजार रूपये की राशि राहत धन के तौर पर पीएम रिलीफ फंड से दिए जाएंगे। मेरी संवेदनायें पीड़ित परिवारों के साथ हैं”।
नहीं थम रही बारिश
केरल के कई भागों में पिछले 4 दिन से लगातार जबरदस्त बारिश हो रही है। इस वजह से राजमाला इलाके का पुल भी टूट गया है जिसके कारण इलाके में घुसने में दिक्कत आ रही है। पुल टूटने की वजह से बचाव के काम में धीमापन आ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि वह अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू कर पाए है।
#WATCH 5 dead in landslide in Idukki's Rajamala, #Kerala; 10 rescued so far
Kerala CM has requested assistance from Indian Air Force for the rescue operation. pic.twitter.com/yWmwXHUxEz
— ANI (@ANI) August 7, 2020
अब तक धुंधले हैं आंकड़े
केरल के राजस्व मंत्री चंद्रशेखरन की मानें तो उस इलाके में करीब 80 लोग रहते है। अब तक यह पता नहीं चला है कि आपदा के समय पर वहाँ कुल कितने लोग थे। मौसम के अधिक खराब होने की वजह से आपदाग्रस्त स्थान पर रेस्क्यू हेलीकॉप्टर उड़ाना भी मुश्किल है। यानी कि इस समय आंकड़े धुंधले नज़र आ रहे हैं। इसी के साथ एक खबर यह भी आ रही है कि जिले के पंडालम के पास एक छोटा हाथी भी मरा हुआ पाया गया हैं।
An NDRF team has been deployed to rescue the landslide victims in Rajamalai, Idukki.
Police, Fire Force, Forest & Revenue officials have been instructed to join the rescue efforts.
Another team of NDRF, based in Thrissur, will soon reach Idukki.#KeralaRains
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) August 7, 2020
#Kerala Red alert for extremely heavy rainfall warning issued for Idukki, Malappuram and Wayanad till 11 August. pic.twitter.com/ZJybEcLLdI
— ANI (@ANI) August 7, 2020
11 अगस्त तक इन जिलो में होगी जबरदस्त बारिश
केरल के मौसम विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार केरल में 11 अगस्त तक मलप्पुरम, एर्नाकुलम, त्रिसूर, वायनाड, इडुक्की जिलों में भारी बारिश होगी। एनडीआरएफ का कहना हैं की राज्य में पिछले 3 दिनों में 2 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है।