Helly Shah – हेल्ली शाह की क्यूटनेस ओवरलोडेड, ग्रीन सूट में लग रही थी प्रिंसेस।

हेल्ली शाह – आज हम आपको बताएंगे ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिन्होंने टेलीविज़न पर तहलका मचा दिया है। हेली शाह जो की भारत की एक पोपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस हैं आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है। 

Helly Shah – हेल्ली शाह अपनी एक्सप्रेशन और स्टाइल की वजह से रहती हैं चर्चा में

हेल्ली शाह अपने बेहतरीन ऑउटफिट्स को लेके काफी चर्चा का विषय बानी रहती है। हेल्ली शाह ने इस ड्रेस में अव्वल दर्ज़े के रिव्युज़ प्राप्त किये हैं। उनकी प्यारी एक्टिंग और स्किल की मदद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें की हेल्ली शाह की स्टाइल और एक्सप्रेशन का अंदाज़ अलग है जिससे वह लोगों की आकर्षित करती है और उनके चाहने वालों को उनकी यह अदा काफी पसंद आती है।

यह भी पढ़ें – Aamna Sharif ; पिंक ड्रेस में पूल किनारे पोज देती नज़र आई आमना शरीफ, फोटो हुई वायरल

क्या लड़कीयों की पहली पसंद बन गयी है डिज्नी प्रिंसेस वाली ड्रेसेस– 

Helly Shah – यह अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और यह तरह तरह के ओउत्फिट्स में फोटोज आइये दिन पोस्ट करती रहती हैं। आजकल के समय में लड़कियां अपने अलग अलग ऑउटफिट को लेकर सुर्खियां बंटोरने लगी हैं। लड़कियों ने कई तरह के डिज्नी पर बेस्ड राजकुमारियों और रानियों के ड्रेसिंग सेंस को देखते हुए उन्होंने अपने पहनने का ढंग बदला है और विभिन्न रंगों के कपड़े पहनने लगी हैं।

क्या अभिनेत्री हर बार नए मेकअप स्टाइल्स लेती हैं उपयोग में –

इनके फैंस ने लंबी ड्रेस के साथ-साथ हेली की नए ट्रेंड पर ध्यान दिया है। आपको बता दें की इनके फैंस आये दिन इनकी प्रोफाइल को चेक करत रहते हैं और इनकी हर फोटोज पर ढेरों सारे लाइक्स और कमैंट्स के साथ साथ शेयर भी करते हैं। हेल्ली शाह के इंस्टाग्राम पेज पर आप देख सकते हैं कि अभिनेत्री को शानदार ड्रेसेज पहनना और सिर से पैर तक अपनी मौजूदगी को बेहतर बनाने के लिए लेटेस्ट मेकअप स्टाइलस से गुजरना काफी पसंद है।

उन्होंने कार्यक्रम के सेट पर किए गए एक फोटोशूट से तस्वीरें भी जारी कीं है। हर लड़की का सपना होता है कि वह ऐसा फोटोशूट कराए और ऐसा ही हेल्ली शाह ने कर दिखाया है। हेली शाह, इस पहनावे में काफी स्टनिंग नज़र आ रही हैं।

Leave a Comment