Higher Education Minister M. P. Govt. Dr. Mohan Yadav का हुआ निवास में अल्प प्रवास
मण्डला/निवास-उच्च शिक्षा मंत्री का निवास महाविद्यालय में अल्प प्रवास हुआ, यहाँ पुष्पहार से उनका स्वागत किया गया।
Minister M. P. Govt. Dr. Mohan Yadav जी को महाविद्यालय की कुछ मांगों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रही दिक्कतों के चलते क्षेत्रीय बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए ज्ञापन दिया ।
Minister M. P. Govt. Dr. Mohan Yadav जी ने समस्त मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वाशन दिया साथ ही निवास प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय की समस्या के संबंध में आवेदन दिया जिससे मांग की जिसमें उल्लेख किया गया कि निवास शासकीय महाविद्यालय जो की 1987 से संचालित है जिसमें बी एस सी 2017-18 से संचालित है वर्तमान में महाविद्यालय में पांच कक्ष है और आठ कक्षाओ समस्या का भी उल्लेख किया जो जटिल है।
बी एस सी के लिए पांच कक्ष कि आवश्यकता है तथा प्रयोग शाला के लिए चार कक्ष आवश्यकता है, स्टाफ की भी कमी का भी उल्लेख किया गया तथा पुस्तकालय, आडोटोरियम एवं होस्टल की मांग की गई।
बतादें की निवास महाविद्यालय मे आस पास के चारों ओर 35 से 40 किलोमीटर दूर से अध्ययन करने आ रहे छात्र-छात्राओं को होस्टल की व्यवस्था नही है। जिसकी Minister M. P. Govt. Dr. Mohan Yadav जी से मांग की गई। एम ए की कक्षाओं के लिए दस और कक्ष की मांग का उल्लेख किया गया, महाविद्यालय में अन्य और भी कक्षाएं संचालित करने की मांग रखी गई है। साथ कर्मचारी/अधिकारियों की जो भी कमी है उसकी पूर्ति जल्द करने की मांग की गई।