Highest Grossing Bollywood Movies Of 2020: पिछले साल कोरोनावायरस की वजह से काफी उद्योगों को नुकसान का सामना करना पड़ा और उन्हीं में से एक भारतीय फिल्म उद्योग था। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बदौलत काफी फिल्में रिलीज हुई लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ के अलावा अन्य कोई फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि ऑडिटी प्लेटफार्म पर फिल्में रिलीज होने के बाद उनकी पायरेसी काफी तेजी से होती है। साल 2020 के शुरुआती महीनों में ही कुछ बेहतरीन फिल्में देखने को मिली थी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाया। इस लेख में हम साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करेंगे।
Highest Grossing Bollywood Movies of 2020: साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्में
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्मों की कमाई का पता नहीं लगाया जा सकता। ऐसे में हमने केवल उन्हीं फिल्मों को इस लिस्ट में शामिल किया है जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई और जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया।
तानाजी: द अनसंग वारियर
अजय देवगन की फिल्म तानाजी तो आप सभी को याद होगी जो साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हुई थी। तानाजी: द अनसंग वारियर में अजय देवगन वीर शिवाजी महाराज के एक विश्वासपात्र तानाजी के किरदार में नजर आए थे जो अपने राज्य के लिए खुद का बलिदान कर देते हैं लेकिन दुश्मन को जीतने नहीं देते हैं। इस फ़िल्म को पूरे भारत मे पसंद किया गया और फ़िल्म ने 367.65 करोड़ की कमाई की।
बाघी 3
बॉलीवुड के एक्शन स्टार कहे जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन यह फ़िल्म अच्छा खासा बॉलीवुड कलेक्शन करने में सफल रही है। बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के किरदार में वो अपने भाई को बचाने के लिए विदेश में जाते हैं और वहां जाकर एक आतंकवादी संगठन से लड़कर अपने भाई को वापस लेकर आता है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 137.05 करोड़ का कलेक्शन किया था।
स्ट्रीट डांसर 3डी
रेमो डिसूजा के द्वारा डायरेक्ट की गई स्ट्रीट डांसर 3D एनी बॉडी कैन डांस सीरीज की तीसरी फिल्म थी। पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म को काफी ज्यादा प्यार नहीं मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने 97 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। फ़िल्म को टीसीरिज के द्वारा कॉन्ट्रिब्यूट किया गया था। इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में थे और साथ में अन्य कई सेलिब्रिटी जैसे कि नोरा फतेही और राघव जुयाल भी नज़र आये थे।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं जो हमेशा एक नए कॉन्सेप्ट की फिल्में चुनते हैं और इसी वजह से उनकी सभी फिल्में बॉक्स आफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करने में सफल होती है। आयुष्मान खुराना की इस साल रिलीज हुई फिल्में शुभ मंगल ज्यादा सावधान में उनके साथ यूट्यूबर जीतेंद्र भी मुख्य किरदार में थे। शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ का कलेक्शन किया था।
मलंग
साल 2020 में रिलीज हुई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मलंग भी थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और अनिल कपूर थे। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 85.40 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म की पूरी कहानी गोवा गए हुए एक कपल पर आधारित होती है जो एक घटना का शिकार हो जाते हैं और बाद में घटना को अंजाम देने वाले लोगों से मिलकर बदला लेते हैं।