लॉकडाउन के लगने से जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है उनमें से एक ऑटोमोबाइल क्षेत्र भी है। टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में लॉकडाउन के लगने से काफी न करना प्रभाव पड़ता है और व्हीकल्स की सेल काफी कम हो जाती है। पिछले साल लगे लॉकडाउन से ऑटोमोबाइल कंपनियों को काफी घाटा लगा और यह घटा कंपनियां कवर कर ही रही थी कि एक बार फिर से लॉकडाउन लग गया। मई में देश के अधिकतर भागो में लॉकडाउन रहा जिसकी वजह से कारे काफी कम बिकी, लेकिन फिर भी कुछ सेल्स हुई और उसी के आंकड़े इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं। इस लेख में हम ‘मई में देश मे सबसे अधिक बिकने वाली कारे’ (Highest Selling Cars in May 2021) के विषय में बात करेंगे।
Highest Selling Cars in May 2021 : यह हैं मई में देश मे सबसे अधिक बिकने वाली कारे
मई में देश के अधिकतर भागों में लोकडाउन रहा और योगदान की वजह से गाड़ियों की डिलीवरी भी काफी कम नहीं हो पाई। लेकिन इसके बावजूद भी जिन जगहों पर लॉकडाउन नहीं था या फिर कार्य की डिलीवरी हो पा रही थी वहां से थोड़ी बहुत सेल्स जनरेट हुई। ऐसे में जो ‘मई में सबसे अधिक बिकने वाली कारें’ (Selling Cars in May 2021) थी, वो कुछ इस प्रकार थी:
1. Creta : नए वर्जन के आने के बाद Creta लंबे समय से नंबर एक पर चल रही है और मई में भी सबसे अधिक बिकने वाली कार क्रेटा ही थी। मई में पूरे देश मे 7,527 क्रेटा सेल हुई थी।
2. Swift : भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली मारुति कंपनी की Swift लंबे समय से देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में लगातार अपना नाम बनाते हुए आ रही हैं। मई में पूरे देश मे Swift के 7005 मॉडल्स सेल हुए।
3. Sonet : इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि कोरियन कम्पनी Kia ने काफी कम समय में हमारे देश में काफी अधिक सफलता हासिल कर ली हैं। Kia की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Sonet ने मई में 6,627 सेल्स जनरेट की हैं।
4. Nexon : टाटा शुरुआत से ही भारतीय कन्जयूमर्स के लिए कुछ बेहतर करने का प्रयास करता रहा है लेकिन शुरुआत में इसे काफी असफलता मिली लेकिन अब Tata काफी अच्छी सेल्स जनरेट करने लगा हैं। Tata Nexon ने मई के महीने में 6,439 सेल्स प्राप्त की हैं।
5. Desire : भारत में मई के महीने में सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों में केवल एक ही सेडान कार जगह बना पाई है और वह मारुति की Desire है। कम कीमत में शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज देने वाली डिजायर (Desire) ने भारत मे मई में 5,819 सेल्स प्राप्त की हैं।
तो यह हैं मई 2021 में सबसे अधिक बिकने वाली 5 कारे (Highest Selling Cars in May 2021)! आपको इनमे से कौनसी कार पसंद हैं, कमेंट करके जरूर बताएं।