13 मई का इतिहास: 13 मई से जुड़े रोचक किस्से जाने, आज के दिन देश में संसद के पहले सत्र की हुई थी शुरुआत

वैश्विक इतिहास (13 मई ) :- पहली बार आजाद भारत में संसद के सत्र को साल 1952 में बुलाया गया था इसके कुछ कारण है, भारत के इतिहास में 13 मई का अपना खास महत्व है, देश के लोकतांत्रिक इतिहास में इस दिन को खास माना जाता है, क्योंकि 13 मई के दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन बने थे |

13 मई, 1952 को आजाद देश का पहला संसद सत्र शुरू किया गया था | 3 अप्रैल,1952 को पहली बार उच्च सदन यानी राज्य सभा का गठन किया गया और इसका पहला सत्र 13 मई, 1952 को आयोजित किया गया, उसी प्रकार 17 अप्रैल, 1952 को पहली लोक सभा का गठन किया गया, जिसका पहला सत्र 13 मई, 1952 को शुरू किया।

13 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण

  • 1846- कांग्रेस ने अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया, क्योंकि अमेरिका और मैक्सिको के बीच पिछले एक साल से टैक्सास को लेकर चल रहे तनाव |
  • 1830- जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने, इक्वाडोर गणराज्य की स्थापना |
  • 1905- भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म |
  • 1952- स्वतंत्र भारत में संसद का पहला सत्र शुरू |
  • 1960- स्विटजरलैंड का एक खोजी दल मैक्स इसेलीन के नेतृत्व में हिमालय में धौलागिरी पर्वत शिखर पर पहुंचा.
  • 1962- देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन बने|

Leave a Comment