हॉलीवुड अभिनेता रायमोहन परिदा ने किया सुसाइड जाने क्या था इनके सुसाइड करने का मुख्य कारण
हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता रायमोहन ने सुसाइड कर लिया है बहुत ही दुःख पूर्ण खबर है। आप लोगो को भी बता दे की प्रसिद्ध ओडिया फिल्म अभिनेता और जात्रा कलाकार रायमोहन परिदा जो अपनी नकारत्मक भूमिका के लिये जाने जाते है। यह शुक्रवार को मृत पाये गए है।
हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार परिदा मौत सुसाइड करने से बतायी जा रही है। अभिनेता के आत्महत्या करने का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
रायमोहन परिदा का जन्म 10 जुलाई 1963 को हुआ तथा रायमोहन परिदा ने 100 से अधिक उड़िया और बंगाली फिल्मो में कार्य किया है। उनकी फिल्मे सिंघा वाहिनी (1998), सुना भौजा (1994) और मेंटल(2014) में और भी अन्य ऐसी काफी सारी फिल्मो में अभिनय किया है। और अपनी काफी सारी फिल्मो में अभिनय करने के बाद प्रसंसा हासिल की है
परिदा की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए प्रशिद्ध अभिनेता सिद्धांत महापात्रा जिन्होंने इनके साथ काफी सारी फिल्मो में अभिनय किया था। सिद्धांत महापात्र ने कहा की यह विश्वाश कर पाना कठिन है। क्युकी यह अभिनेता अपने जीवन में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखे लेकिन ऐसा करने के बारे में कभी नहीं सोच सकते थे। वह काफी ज्यादा सफल रहे है।
सिद्धांत महापात्रा के अनुसार वह आखरी बार पिछले हफ्ता ही एक आयोजित समारोह में परिदा एवं उनके परिवार वालो से मिले थे महापात्र ने यह भी बताया है की हमारी परिदा से अच्छी प्रकार से बात भी हुई है। और परिदा ने महापात्रा के परिवार के बारे में भी सब कुछ पूछा। जब परिदा और महापात्रा दोनों एक साथ बात कर रहे थे। तब भी परिदा प्रसन्ता से बात करते हुए नजर आ रहे थे।
किस प्रकार के व्यक्ति थे जाने
सिद्धांत महापात्रा ने बताया है की रायमोहन परिदा ने अपने जीवन में काफी सारी समस्या का सामना किया है। महापात्र ने बताया है की परिदा ने अपने जीवन में काफी ज्यादा मेहनत की थी यहा तक की परिदा ने अपने जीवन में किराये के घर में भी रहा है। महापात्रा ने यह भी भी कहा है की जिस तरह से उन्होंने इस प्रकार का कदम उठाया है वह अविश्वसनीय है।
राय मोहन के पडोसी ने यह भी कहा की हम कल ही उनसे मिले थे। वह काफी ज्यादा समान्य व्यक्ति की तरह नजर आ रहे थे हमे विशवास नहीं हो रहा है की परिदा सभी की प्रिय वह अच्छे इन्शान नहीं रहे है
रायमोहन परिदा ने कौन कौन सी फिल्मो में किया कार्य
रायमोहन परिदा ने अपने जीवन काल में 100 से भी ज्यादा फिल्मो में कार्य किया है। इनकी काफी सारी फिल्मे ऐसी भी है। जिनको काफी ज्यादा पसंद किया गया था इनकी मुख्य फिल्मे जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आग सी लगा दी थी सिंघा वाहिनी (1998), सुना भौजा (1994) और मेंटल(2014)
यह भी पढ़े – एलिना फर्नांडिस का कातिल लुक देखने के बाद आप लोग भी होने वाले हो हैरान