Honda CB300R: केटीएम, ड्यूक और अपाचे की बढ़ने जा रही मुश्किलें, होंडा ने कम कीमत में लॉन्च की शानदार स्पोर्ट बाइक!
जापानी ऑटोमोबाइल ब्रैंड होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने ग्राहकों की पसंद को जानती है और हमेशा उनके लिए एक परफेक्ट बाइक का निर्माण करती है, कंपनी की प्रसिद्ध स्पोर्ट बाइक CB300R का युवाओं के बीच काफी क्रेज़ देखने को मिलता है।
मार्केट में इस बाइक की काफी डिमांड रहती है, वहीं अब इसी बीच होंडा ने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करते हुए CB300R (Honda CB300R) के नए मॉडल को इंडियन मार्केट में पेश किया है, कंपनी ने नई सीबी 300 आर में कई बदलाव किए हैं और इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है।
Honda has launched the 2023 CB300R at Rs. 2.4 lakh and here’s what you need to know
➡️ OBD2A compliant
➡️ At 146kgs, it is a lightweight 🪶
➡️ 41mm USD forks and a monoshock
➡️ Available in 2 coloursLikey? No likey?@honda2wheelerin #PowerDrift #PDArmy #hondacb300r #hondacb… pic.twitter.com/6VwLYXYGOy
— PowerDrift (@PowerDrift) October 16, 2023
जी हां होंडा ने सीबी 300 आर को नए इंजन के साथ बाजारों में उतारा है, बता दे कंपनी ने इस बाइक को न केवल अपडेट किया है बल्कि इसकी कीमतों में भी भारी कसौटी की गयी है। तो आइए इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और नई कीमत के बारे में जानते हैं।
Honda CB300R क्या हुए बदलाव!
बता दे कंपनी ने बाइक को पावर देने के लिए नए इंजन का इस्तेमाल किया है, अब होंडा सीबी 300 आर 286cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन इंजन देखने को मिलेगा जो 30.7 hp की पावर और 27.5 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इंजन को 6 स्पीड मैनुअल की गियर बॉक्सर सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, ये इंजन BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार OBD2 अपडेटेड है, इसका मतलब यह मोटरसाइकिल E-20 पेट्रोल पर भी चल सकती है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ 296 mm फ्रंट डिस्क और 220 mm रियर डिस्क ब्रेक दिये गये है।
Honda CB300R में मिल रहे यह फीचर्स!
सेफ्टी के लिहाज से नयी होंडा सीबी 300R में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, इस बाइक मे इमरजेंसी समय में तेजी से अप्लाई करने के दौरान टर्न सिग्नल्स फ्लैश करते हैं, जो सेफ्टी के मामले में काफी अच्छा फीचर्स है।
बाइक में 9.7 लीटर का बड़ा पैट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है और यह 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में एक अपस्वेप्ट डबल बैरल एग्जॉस्ट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-LED लाइटिंग दी है।
Honda CB300R की कीमत कितनी हुई कम!
जानकारी के लिए आपको बता दे होंडा ने सीबी 300R के नए मॉडल की कीमत में काफी कसौटी की है, नए मॉडल को 37 हजार रुपए सस्ते में लॉन्च किया गया है, Honda CB300R New Model की एक्स शोरूम प्राइस 2.40 लाख रुपए है और इसे आप पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बता दे इस बाइक की टक्कर ट्रायम्फ स्पीड 400,टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, केटीएम और ड्यूक जैसी सुपर बाइकों को से होगी।
ये भी पढ़े – Rashmi Desai की Story के अनसुने किस्से, रश्मि देसाई के खटियातोड़ रोमांस ने फैंस का कर दिया रोम रोम खड़ा