Honda Elevate :- जापानी कार कंपनी होंडा ने अपनी आगामी कार एलिवेट एसयूवी की प्री-लॉन्चिंग बुकिंग शुरू कर दी है, यह हौंडा की एक मिड साइज एसयूवी कार होने वाली है जो जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। हौंडा की यह कार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक की जा सकती है।
शुरू हुई Honda Elevate की प्री-लॉन्चिंग बुकिंग
कंपनी ने कार की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू करते हुए कहा कि भारत इस साल एलिवेट लॉन्च करने वाला पहला मार्केट होगा, इस अवसर पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक, मार्केटिंग और बिक्री, युइची मुराता ने कहा कि जून 2023 में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद से होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, हम प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, इस बहुप्रतीक्षित मॉडल की डिलीवरी सितंबर 2023 से शुरू की जाएगी।
Honda Elevate के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर आई-वीटीईसी डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, इसमें एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ फुल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और टू-टोन फिनिश डायमंड कट आर17 अलॉय व्हील मिलने वाले हैं।
मिड साइज की होंडा एलिवेट एसयूवी में आपको 7-इंच हाई-डेफिनिशन, फुल कलर टीएफटी मीटर क्लस्टर, एक नया फ्लोटिंग टाइप 10.25-इंच इन-प्लेन स्विचिंग (IPS), हाई-डेफिनिशन (HD) रिज़ॉल्यूशन एलसीडी टच-स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो की सुविधा मिलने वाली है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि होंडा एलिवेट (Honda Elevate ) को सिंगल-टोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। इस रेंज में रेडियंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक जैसे 10 शानदार कलर शामिल होंगे।
होंडा एलिवेट एसयूवी की कीमत के बारे में बात करें तो फिलहाल इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होकर के 17 लाख रुपये तक पहुंचने वाली है। बता दे इस कार की डिलीवरी इसी साल यानी 2023 के सितंबर के महीने से शुरू हो जाएगी और यह त्योहारों के सीजन में सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देगी।