Honda Shine Price Hike 2021 : महंगी हुई हौंडा शाइन, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

पिछले कुछ समय में लगभग सभी गाड़ियां जो लोगों के द्वारा अधिक पसंद की जाती थी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली, फिर बात चाहे रॉयल इनफील्ड की हो या फिर स्प्लेंडर प्लस की। कई बाइकों के महंगे होने का कारण सरकार के द्वारा बढ़ाया गया टैक्स था तो कई भाई को को कंपनियों के द्वारा महंगा कर दिया गया। अब भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली हौंडा शाइन भी उन बाइकों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है जिनकी कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। जी है, अब Honda Shine BS 6 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। Honda Shine Price Hike 2021 वाकई में उन लोगो के लिए बुरी खबर हैं जो Honda Shine खरीदना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं कितनी महंगी हुई हौंडा शाइन?

Honda Shine की कीमत में हुई 4796 रुपये की बढ़ोतरी

Honda Shine Price Hike

इस बात में कोई दो राय नहीं कि होंडा शाइन वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली और पसंद की जाने वाली बाइक्स में से एक हैं। यह हौंडा की तरफ से आने वाली एक लोकल कम्यूटर बाइक हैं जो लुक्स, पावर और माइलेज के मामले में वाकई में काफी बेहतर हैं। वैसे तो इस कंपटीशन में काफी सारी बाइक्स मौजूद है लेकिन इसके बेहतरीन लुक्स की वजह से इसकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इसके अलावा होंडा शाइन के कम मेंटेनेंस और रिलायबिलिटी की वजह से एक्सपर्ट्स के द्वारा इसे पसंद भी किया जाता है। हाल ही में Honda Shine BS 6 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 4796 रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं। इस भाई की कीमत पर 71550 रुपये थी और अब ग्राहकों को इसके लिए 76346 रुपये चुकाने पड़ेंगे। यानी कि पहले से 4796 रुपये ग्राहकों को ज्यादा देने होंगे।

लेकिन एक राहत देने वाली बात यह भी है कि वर्तमान में कंपनी होंडा शाइन के BS6 वैरीअंट की खरीद पर 3500 की छूट भी दे रही है। यह ऑफर वर्तमान में चल रहा है जो 30 जून 2021 तक लागू रहेगा। अगर आप हौंडा शाइन खरीदने का प्लान बना रहे हो तो यह बाइक खरीदने के लिए वाकई में बेहतरीन समय है क्योंकि बाद में आपको इस बाइक के लिए 3500 चुकाने होंगे। बता दे कि Honda Shine BS6 में 125cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का उच्चतम टॉर्क पैदा करता है।

Leave a Comment