Jo Lindner Death  नहीं रहे मशहूर बॉडीबिल्डर जो लिंडनर, 30 साल की उम्र में हुआ निधन

Jo Lindner -: मशहूर जर्मन बॉडी बिल्डर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो लिंडनर का रविवार को निधन हो गया, उनके यूँ अचानक चले जाने से हर कोई सदमे में है, बता दे लिंडनर केवल 30 साल के थे और यह अपनी फिटनेस को लेकर सिर्फ जर्मनी में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी फेमस थे।

Jo Lindner के निधन की वजह – 

जो लिंडनर के निधन के बाद एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी गर्लफ्रेंड ने बताया कि लिंडनर का निधन एन्यूरिज्म की वजह से हुआ है। दरअसल एन्यूरिज्म एक गंभीर बीमारी है, इसे धमनी विस्फार या धमनीस्फीति भी कहा जाता है। दिमाग, पैर और पेट में होने वाली इस बीमारी से खून की नसों में कमजोरी आ जाती है, इस बीमारी के कारण दिल की धड़कन अचानक बढ़ जाती है और नसों में नसों में दर्द करने लगती है, इस जानलेवा बीमारी की वजह से अब तक कई लोगों ने अपनी जान गवाई है।
Jo Lindner Death

बता दे (Jo Lindner) जो लिंडनर ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि उन्हें रिपलिंग मसल्स डिजीज (RMD) का पता चला है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिपलिंग मसल्स डिजीज एक न्यूरोमस्कुलर डिसॉर्डर है, जो मांसपेशियों में खिंचाव, टकराव या मूवमेंट की वजह से होने वाले स्ट्रेस की वजह से होता है, यह एक गंभीर समस्या है मुख्य रूप से मांसपेशियों पर असर डालती है, इस बीमारी में मांसपेशियों का अकड़ना और थकान आम समस्या है।

Jo Lindner सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते थे और इनकी काफी अच्छी फैन-फॉलोइंग हो रही थी, जो लिंडनर को इंस्टाग्राम पर 90 लाख यानी 9 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते थे वहीं लिंडनर यूट्यूब पर भी ब्लॉग और फिटनेस टिप्स फैंस के साथ सांझा करते रहते थे, जिस वजह से इनके वहां एक मिलियन फॉलोवर्स होने वाले थे।

ये भी पढ़े –  बिना जिम जाये घर पर ही करे वेट लॉस,अपनाएं ये 5 स्टेप्स

Leave a Comment