कैसे उड़ा कियरा का हवा में ड्रेस उड़ने के बाद क्या हाल हुआ जानिये

कैसे उड़ा का हवा में ड्रेस उड़ने के बाद क्या हाल हुआ जानिये :-  

हवा के कारण उडा कियरा का ड्रेस :- कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर बन रही चर्चा में है। फिल्म में अपोजिट साइड में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। 

कियरा पहले भी कही बार चर्चा में रहा चुकी है। और इसी प्रकार आज फिर इनके साथ ऐसा हुआ है। जब वो सीढ़ियों से उतर रही थी तब हवा चल रही थी इसी दौरान उनकी ड्रेस हवा के झोके से उड़ गयी थी। यह एक टैलेंटड के साथ साथ  खूबसूरत अभिनेत्री भी है। इसके साथ साथ इनका फैशन स्टाइल भी काफी चर्चा में रहता है। हालाँकि कभी कभी इनका स्टाइल इन्ही पर भारी पड़ जाता है। इनके ड्रेस हवा में उड़ने का काम पहले भी एक बार हो चूका है।

जिस से यह काफी चर्चा में रही थी। और आज भी इनकी ड्रेस हवा में उडी और उप्स मोमेंट बन गया। इस वीडिओ ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। वायरल हो रहे इस वीडिओ में कियरा आडवाणी ब्लू कलर की हाई लो ड्रेस में नजर आयी फोटोग्राफर पैपराज जी कियरा को देकते ही उन की फोटो ले रहे है। कियरा भी खूब जोर शोर से अपनी फोटो क्लीक करने में लगी रहती है। फिर अचानक से उन के साथ ऐसा होते ही भाग जाती है।

फोटो को पोज देते हुए कियरा अपनी ड्रेस को संबालते हुए भी नजर आ रही है। जैसे ही वह सीढ़ियों पर चढ़ती हे और यह उप्स सीन देख़ने को मिलता है जिसमे उनकी ड्रेस हवा में उड़ती हुई नजर आती है। 

काम के दौरान कियरा आडवाणी को आख़री बार शेर शाह में देखा गया था। जिसमे उन्होंने सिद्धार्त महलोत्रा की प्रेमिका के रूप दिखाई दी थी। और फिल्म को अमेज़ॉन प्राइम पर विडिओ पर रिलीज किया गया था। 

2019 में कियरा आडवाणी ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सींग में भी काम किया था। और फिल्म काफी हिट हुई थी।      

यह भी पड़े – नोरा फ़तेहि स्लिट स्कर्ट में नोरा फतेही का देसी लावणी नृत्य मंच पर आग लगा देता है।

Leave a Comment