How To Activate SBI Net Banking: अब एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना है और भी आसान, इन स्टेप्स को करें फॉलो

How To Activate SBI Net Banking: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि एसबीआई में हर किसी का खाता तो होता ही है। परन्तु आज के इस डिजिटल युग में अगर ऑनलाइन खाता ना हो तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। छोटे छोटे ट्रांसेक्शन के लिए भी बैंक के क्यू में लगना खासा परेशान कर सकता है, ऐसे में अब आप भी अपने SBI अकाउंट पर नेट बैंकिंग एक्टिव करवा कर ऑनलाइन सुविधाएं उठा सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करवा कर आप घर बैठे ही अधिकांश बैंकिंग सुविधाएं जैसे फण्ड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस चेक, एनईएफटी और आरटीजीएस की सुविधाएं आदि उठा सकते हैं। तो जिन लोगों ने अभी तक SBI Net Banking चालू नहीं किया है वो आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो कर एक्टिव करा सकते हैं:

इन दो तरीकों से एक्टिव कर सकते हैं एसबीआई नेट बैंकिंग:

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा और विस्वसनीय बैंक है। इसमें अधिकांश लोगों का खाता भी होता है क्योंकि यह बैंक हर गॉव और शहर में मिल जाता है। SBI बैंक के बढ़ती ग्राहकों की संख्या के वजह से ब्रांच में काफी भीड़-भाड़ भी देखने को मिलती है, इस वजह से कोई भी बड़ा या छोटा काम करने के लिए घंटों क्यू में लगना पड़ जाता है, जिस वजह से काफी समय बर्बाद हो जाता है। परन्तु इंटरनेट बैंकिंग के इस दौर में कोई भी काम घर बैठे किया जा सकता है और कस्टमर्स को ब्रांच में जाकर लाइन में लगने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप इंटरनेट के माध्यम से ही SBI की वेबसाइट से अपना बैंक अकाउंट आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

SBI Net Banking

SBI Branch में जाकर कर सकते हैं नेट बैंकिंग एक्टिवेट:

SBI Net Banking एक्टिवेट करने के लिए आप को उस ब्रांच में जाकर इंटरनेट बैंकिंग के लिए एक फॉर्म भर कर जमा करना होता है जहाँ से आपने अपना अकाउंट खुलवाया है। इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग चालु करके आपको लॉगिन एक्सेस यानि कि Temperary UserName और Password दिया जायेगा। इसके बाद जब आप SBI Net Banking की website पर जाकर फर्स्ट टाइम Login करेंगे तो आपको अपना username और पासवर्ड बदलना पड़ेगा और इसके बाद प्रोफाइल पासवर्ड सेट करना पड़ेगा। इसके बाद आप Onlinesbi पर जाकर नेट बैंकिंग के द्वारा अपना बैंक अकाउंट एक्सेस कर पायंगे।

SBI Net Banking करें ऑनलाइन एक्टिवेट:

SBI Net Banking को एक्टिवेट करने के लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बस आपको Onlinesbi की वेबसाइट पर जाकर आसानी से internet बैंकिंग activate कर सकते है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले SBI इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जायें।
  • अब New user registration पर क्लिक करें।
  • इसके बाद User Driven Registration – New User का फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी पड़ेगी जो आपके पासबुक पर मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा इसे Enter करके Confirm बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब next step बटन में I have my ATM Card (online registration without branch visit) को सेलेक्ट करना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ATM card को verify करने के लिए 1 रूपये का transaction करना पड़ेगा जो बाद में आपके अकाउंट में रिफंड कर दिया जायेगा।
  • अब ATM card की detail fill करके Submit बटन में क्लिक करें।
  • अब अगली screen में Pay बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको net banking में login करने के लिए temporary user name मिल जायेगा ऐसे नोट करना होगा और इसके बाद अपना password create करने के बाद submit बटन पर क्लिक करना होगा।

Leave a Comment