Aadhar Card Update & Correction: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) देश के हर नागरिक के लिए एक जरुरी डॉक्यूमेंट है। हर प्रकार के सरकारी या निजी संस्थाओं के कामों में आधार कार्ड एक पहचान पत्र के तौर पर काम करता है। आधार कार्ड (Aadhar Card) में हमारी सभी जानकारी अपडेट और सटीक रहनी चाहिए वरना कब कौनसी समस्या आ जाये, पता नहीं रहता। आधार कार्ड में हमारा नाम भी अपडेट (Aadhar Card Update) रहना चाहिए। कई बार आधार कार्ड बनवाते समय नाम गलत छप जाता है या फिर बाद में किसी कारण जैसे कि शादी आदि की वजह से सरनेम बदल जाता है। अगर आप आधार कार्ड में नाम बदलने चाहते हो (Aadhar Card Correction) तो इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम ‘आधार कार्ड में अपना नाम और एड्रेस कैसे बदलें’ के विषय में बात करेंगे।
Aadhar Card Status: आधार कार्ड से जुड़े काम अब घर बैठे हुए करें
आज से कुछ समय पहले हमें छोटे से छोटे काम के लिए या फिर किसी भी तरह के आधार अपडेट (Update Aadhar Card) के लिए साइबर कैफे या फिर ईमित्र के पास जाना पड़ता था। लेकिन आज के समय में बाहर जितना कम हो सके उतना कम जाना बेहतर है। अगर आप आधार कार्ड से जुड़ा हुआ कोई साधारण अपडेट (How To Update Aadhar Online) करने चाहते हो तो घर बैठे हुए खुद ही कर सकते हो। UIDAI ने पहले आधार कार्ड की सेल्फ सर्विस को बंद कर दिया था लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में आप खुद ही कई काम आसानी से कर सकते हैं।
Aadhar Card Update & Correction Online: घर बैठे हुए आधार कार्ड में अपना नाम और एड्रेस कैसे बदलें?
घर बैठे हुए आधार कार्ड में अपना नाम और एड्रेस बदलना अब आसान हो गया है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
> सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
> होमपेज पर आपको MyAadhar का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
> इसके बाद आपको Update Your Aadhar Section के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
> इसके बाद आपको Update your Demographics Data Online का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
> इसके बाद आपको ssup.uidai.gov.in पर जाना होगा।
> इसके बाद आपको 12 डिजिट आधार नम्बर से इस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
> इसके बाद आपको Captcha Code और OTP डालकर खुद का सत्यापन करना होगा।
> अब नेक्स्ट पेज पर आपसे एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, नाम और जेंडर समेत दूसरी कई और जानकारी पूछी जाएगी। उसे भरकर आगे बढ़ें।
> अब आपके सामने नाम, जन्म दिनांक आदि से जुड़े हुए विकल्प होंगे। यहॉ से आप अपना नाम चेंज करें और आईडी प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड अपलोड कर सकते हैं।
> डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपके पास सत्यापन के लिए एक OTP आएगा, उसे एंटर करने के बाद Save Changes पर क्लीक करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड पर आपका नाम या एड्रेस जो भी आपने चेंज किया है वह चेंज हो जाएगा।