PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्रीय सरकार के तरफ से चलाई जा रही सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक है। यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए और किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6000 रुपये प्रत्येक वर्ष दिए जा रहे हैं। यह राशि किसानों को दो-दो हजार की किश्तों में दी जा रही है। बता दें कि पिछले 23 महीनों में अब तक 11.17 करोड़ किसानों के बैंक में 95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। अब इस योजना के तहत अब 2 हजार रुपये की सातवी किश्त किसानों के बैंक अकाउंट में डालने की तैयारी की जा रही हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 4 महिने में आती है एक किश्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) में हर चार महिने में एक किश्त किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहली किश्त 1 दिसम्बर से 31 मार्च के बीच में जारी की जाती हैं। वही दूसरी किश्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में आयी थी। वही तीसरी किश्त एक अगस्त से 30 नवम्बर के बीच किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई। अगर आपका नाम इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में है तो इस महीने आपके बैंक अकाउंट में भी इस योजना की सातवी किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
Check Your Name In Kisan Samman Yojna: कैसे चेक करें किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) में केवल उन्ही किसानों के बैंक अकाउंट में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिनका नाम किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी लिस्ट में आ रहा है। अगर आप किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स फॉलो करें:
• सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको दाहिनी तरफ ‘Farmee Corner’ का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करके ‘Beneficiary List’ के विकल्प पर क्लिक करें।
• अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपसे आपके राज्य, जिला, उप-जिला, प्रखंड और गाँव की जानकारी मांगी जाएगी। यह जानकारी सटीक रूप से भरें और “Get Report” पर क्लिक करें।
• अब आपकी स्क्रीन पर लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी, इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो। अगर आपका नाम इस लिस्ट में हैं, तो आपके बैंक अकाउंट में किसान सम्मान निधि योजना की किस्त समय पर ट्रांसफर कर दी जाएगी।
PM Kisan Yojna Contact Details & Helpline Numbers: अगर लिस्ट में नाम नहीं तो क्या करें?
अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) के लाभार्थी लिस्ट चेक कर ली है, और उसमें आपका नाम नहीं है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नम्बर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हो। अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप अगले किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, लेकिन आपका इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य होना भी जरूरी है। अगर आपका पिछली लिस्ट में नाम था और इस लिस्ट में नाम नहीं आया है तो आप योजना की हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।