How To Propose A Girl On Propose Day: प्रोपोज़ डे पर इन खास टिप्स से करें अपने प्यार का इजहार, जरूर बनेगी बात!

Propose Day Tips, How To Propose A Girl: हर साल फ़रवरी के महीने में वैलेंटाइन्स वीक आता है। इसकी शुरुवात 7 फ़रवरी को रोज डे के साथ होती है। इस भी वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो चुका है। रोज डे के बाद 8 फ़रवरी को हैप्पी प्रपोज़ डे मनाया जाता है। प्रपोज़ डे का समय दो प्रेमी कपल के लिए खास होता है। इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को अपने दिल के बात कहते हैं। परन्तु कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं जो एक दूसरे से अपने दिल की बात कहने में हिचकिचाते हैं। परन्तु इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में आप आसानी से यह भी जान सकते हैं कि कैसे अपने लवर को अपनी फीलिंग्स शेयर की जाए। प्रोपोज़ डे पर यदि आप ‘प्रोपोज़ डे टिप्स’ की तलाश में हैं तो यह लेख केवल आपके लिए हैं। आज यहाँ हम आपके लिए कुछ बेहतरीन प्रोपोज़ डे टिप्स लेकर आये हैं जिसके बाद आप अपने पार्टनर को खुल कर अपने दिल की बात साझा कर सकेंगे। तो आइये जानते हैं प्रोपोज़ डे पर अपने पार्टनर को कैसे प्रोपोज़ करें:

फिल्म देखने का करें प्लान

Propose Day Tips

प्रोपोज़ डे के दौरान आप अपने लवर के साथ कुछ रोमांटिक फिल्म देखने का प्लान करें। और फिल्म के अंतराल में अपना वीडियो प्ले करने की व्यवस्था करें।

गीत गायें

How To Propose A Girl

यदि आपकी अच्छी आवाज है तो गीत गाकर भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी ऐसे गीत का चयन कर सकते हैं जो आपके पार्टनर को पसंद आये। आपको अपने साथी का हाथ अपने हाथों में थामकर यह गीत समर्पित करना होगा।

बना सकते हैं पसंदीदा खाना

How To Propose A Girl

कोई लड़की लड़के के पसंद का खाना बनाये ये तो सामान्य बात है परन्तु प्रोपोज़ डे के अवसर पर अगर लड़का लड़की की पसंद का खाना बनाकर उसे प्रोपोज़ करता है तो वाकई में यह लड़की को आकर्षित करता है। इसके अलावा खाने के साथ आपको एक नोट रख कर अपना प्रेम प्रस्ताव लिखना चाहिए।

बना सकते हैं आर्ट या क्राफ्ट

How To Propose A Girl

यदि आप अच्छा आर्ट या क्राफ्ट बनाना जानते हैं तो आप अपने हाथों से कुछ बना कर या फिर शीट्स पर अलग अलग रंगो से विभिन्न तरीकों से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत सारी शीट्स का इस्तेमाल करना होगा। ताकि अंत तक पहुंचते पहुंचते आपके और आपके पार्टनर के बीच प्रेम प्रस्ताव को लेकर उत्साह बना रहे।

Leave a Comment