HP Board 10th Toppers List 2020: हिमाचल 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, यहाँ है टॉपर की फुल लिस्ट!

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसे आप बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते हैं। इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष HPBose 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1, 04, 323 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 70,571 विद्यार्थी पास हुए और 5,617 की कंपार्टमेंट आई है। पास पर्सेंटेज 68.11 प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल 7.32 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स पास उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष पास पर्सेंटेज 60.79 फीसदी था।

तनु ने किया टॉप

बता दें कि इस वर्ष कांगड़ा की तनु ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.71 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। उसके बाद हरमीरपुर जिले के क्षितिज शर्मा को 98.57 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसी के साथ वंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा को 98.43 फीसदी अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल हुई है। इस वर्ष कुल 23 लड़कियां और 14 लड़के शीर्ष दस की सूची में शामिल हैं। टॉप 10 में 37 छात्रों का नाम है, जिसमें से 14 लड़के और 23 लड़कियां हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 71.5 प्रतिशत है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.94 प्रतिशत है।

दसवें स्थान पर शामिल नाम

  • साहिल कुमार – 97.43 फीसदी
  • आदित्य – 97.43 फीसदी
  • चेतना – 97.43 फीसदी
  • सुरजीत – 97.43 फीसदी
  • अंजली – 97.43 फीसदी
  • हतिका – 97.43 फीसदी
  • श्रेया – 97.43 फीसदी

नौवें स्थान पर शामिल नाम

  • प्रिया – 97.57 फीसदी
  • शौर्य – 97.57 फीसदी
  • शिविका भारद्वाज – 97.57 फीसदी

आठवें स्थान पर शामिल नाम

  • कामाक्षी शर्मा – 97.71 फीसदी
  • नवीन सरस्वती – 97.71 फीसदी
  • प्राकृति गौतम – 97.71 फीसदी
  • विजय कुमार – 97.71 फीसदी

सातवें स्थान पर शामिल नाम

  • अभिलाष शर्मा- 97.86 फीसदी
  • अर्श वशिष्ठ- 97.86 फीसदी
  • शगुन चौहान- 97.86 फीसदी

छठे स्थान पर शामिल नाम

  • प्रियांश महाजन – 98.00 फीसदी
  • चार्बी सप्त – 98.00 फीसदी
  • अनमोल – 98.00 फीसदी

पांचवे नंबर पर शामिल टॉपर्स के नाम

कुल्लू की लैला, मंडी की निशा, कांगड़ा की वंशिका, बिलासपुर की शगुन शर्मा और चंबा की करूण कुमार ने 98.14 फीसदी अंक के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है।

चौथे नंबर पर शामिल टॉपर्स के नाम

बिलासपुर की शशिपाल 98.29 फीसदी अंकों के साथ चौथे नंबर पर शामिल रही।

तीसरे नंबर पर तीन स्टूडेंट का नाम शामिल

तीसरे नंबर पर एक कांगड़ा और दो बिलासपुर के छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। बता दें कि वंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा ने 98.43 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

हमीरपुर के क्षितिज शर्मा दूसरे नंबर पर रहे

दूसरे नंबर पर हमीरपुर के क्षितिज शर्मा ने 98.57 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया।

यहाँ है टॉपर्स की फुल लिस्ट

1- तनु – 98.71 फीसदी
2-  क्षितिज शर्मा – 98.57 फीसदी
3- वंश गुप्ता – 98.43 फीसदी
3- शगुन राणा – 98.43 फीसदी
3- अनीशा शर्मा – 98.43 फीसदी
4- शशिपाल – 98.29 फीसदी
5- लैला – 98.14 फीसदी
5- निशा – 98.14 फीसदी
5- वंशिका – 98.14 फीसदी
5- शगुन शर्मा – 98.14 फीसदी
5- करूण कुमार – 98.14 फीसदी

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं कक्षा के लिए रेगुलर/कम्पार्टमेंट/सुधार परीक्षा का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दिया है। इस वर्ष राज्य में हाई स्कूल की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 से 19 मार्च, 2020 तक आयोजित की गई थी।

अगर आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको HPBose की ऑफिसियल hpbose.org वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां आपको 10वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिल जायेगा।
  • अब आपको लिंक पर क्लिक करना होगा, जिससे नया पेज खुल जायेगा, जहां अभ्यर्थी को अपनी डिटेल्स फिल करनी होगी।
  • अब आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि का विवरण अंकित करना होगा।
  • इस तरह आपका HPBose class 10th का रिजल्ट खुल जाएगा।
  • इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।

हिमांचल प्रदेश बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य के लिए राज्य भर में 45 सेंटर बनाए थे जहां 12 जिलों के पेपर भेजे गए। सभी छात्र पिछले तीन महीने से 10वीं बोर्ड के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। आमतौर पर मार्च के अंत में या फिर अप्रैल फर्स्ट वीक में बोर्ड का  रिजल्ट आ जाता है। लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से रिजल्ट आने में देरी हो गई।

Leave a Comment