Huawei Nova 7 Series Review: 23 अप्रैल को हो सकते हैं लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत

Huawei Nova 7 Series Review: चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei भारतीय बाजार में काफी ज्यादा लोकप्रिय कंपनी बन चुकी है। यह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी honor कंपनी की एक ब्रांच है। Huawei कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में कई बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल लांच किए गए हैं। इस कंपनी द्वारा Huawei nova 7 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इसी सीरीज के कुछ नए मोबाइल 23 अप्रैल को लॉन्च हो सकते हैं।

Huawei Nova 7, 7SE, 7 Pro Release Date, Price & Features

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि Huawei Nova 7, Huawei Nova 7 SE और Nova 7 Pro ये तीनों मोबाइल 23 अप्रैल को लॉन्च हो सकते हैं। इन मोबाइल की कीमत और फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

huawei कंपनी द्वारा पिछले कुछ दिनों से p40 सीरीज के मोबाइल को लगातार बाजार में उतारा जा रहा था और इस सीरीज के मोबाइल बहुत ज्यादा लोकप्रिय भी हुए हैं। उसके पश्चात इस कंपनी के दो मोबाइल जो होनर प्ले सीरीज के थे वे 9 अप्रैल को लांच होने वाले थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते यह मोबाइल लांच नहीं हुए हो पाए।

इसके अलावा 15 अप्रैल को भी इस कंपनी के दो अन्य मोबाइल लांच करने की प्लानिंग थी। उनका भी लॉन्च होना अभी तक तय नहीं है। लेकिन सूत्रों के अनुसार पता चला है, कि Huawei Nova 7 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन 23 अप्रैल को लॉन्च किए जा सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हुआ इस बात का खुलासा

Huawei Nova 7 सीरीज के तीन नए मोबाइल 23 अप्रैल को लांच होने वाले हैं इस बात का खुलासा चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा हुआ है। जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है। जिसमें होनर कंपनी के इस ब्रांच द्वारा लॉन्च किए जाने वाले मोबाइल के बारे में जानकारी दी है। 

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि Huawei Nova 7, Nova 7 SE और Nova 7 Pro यह तीन मोबाइल 23 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। इन तीनों स्मार्टफोन में कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। यह तीनों स्मार्टफोन नई टेक्नोलॉजी के साथ कई आकर्षक फीचर्स में लांच होने वाले हैं।

Huawei Nova 7 सीरीज के smartphones की यह होगी कीमत

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्ट में इन तीनों मोबाइल की कीमत के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी दी गई है। उस जानकारी के अनुसार इन तीनों मोबाइल की अलग-अलग कीमत रखी गई है। इन तीनों मोबाइल में फीचर्स और सुविधाओं के आधार पर कीमतों में भी काफी ज्यादा अंतर देखने को मिला है। 

सोशल मीडिया पर अपलोड की गई पोस्ट के आधार पर Huawei Nova 7 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 21,000 रुपये तक रखी जा सकती है।

इस सीरीज़ का दूसरा मोबाइल Huawei Nova 7 SE जिसकी कीमत करीब 32,000 रुपये हो सकती है। इसी सीरीज का तीसरा मोबाइल Huawei Nova 7 Pro की कीमत लगभग 40,000 तक रखी जा सकती है।

huawei_nova_6_feat

इन तीनों स्मार्टफोन के संभावित features 

ये तीनों मोबाइल, 5G इंटरनेट सपोर्टेबल स्मार्टफोन है और इन तीनों स्मार्ट फोन का प्रोसेसर बहुत अच्छा है। इसी वजह से ये मोबाइल लोकप्रिय भी हो सकते हैं। इन तीनों मोबाइल के चिपसेट की बात की जाए तो Huawei Nova 7 को Kirin 985 चिपसेट, Huawei Nova 7 SE को Kirin 820 चिपसेट, Huawei Nova 7 Pro को Kirin 990 चिपसेट  के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment