Hug Day 2021 Status In Hindi: फरवरी के महीने मुख्य रूप से प्रेमियों के लिए काफी खास होता है जिसका कारण इस महिनी में आने वाला वेलेंटाइन वीक होता हैं। वेलेंटाइन वीक में काफी सारे दिन होते है और उन्ही में से एक Hug Day (हग डे) भी है। Hug Day के दिन प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं को और प्रेमिकाएं अपने प्रेमी को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करती है। लेकिन कोरोना के चलते यह इस बार उतना सिक्योर नहीं हैं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतर ‘हग डे स्टेटस और सन्देश’ (Hug Day 2021 Status in Hindi) लेकर आये हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करके आप अपने साथी का दिन बना सकते हो।
Hug Day 2021 Status In Hindi: हग डे 2021 व्हाट्सप्प स्टेटस
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो!
अदाओं से अपनी इस दिल को धर्कते हो,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भूलते हो।
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ!
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर!
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो,
मैंने कहा दिल ही तुम रख लो।
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी!
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे।
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो।
लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी!
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह राएगी।
एक ही तमन्ना हैं, एक ही आरजू हैं!
बाँहों की पनाह में तेरे,
सारी जिन्दगी गुजर जाए।
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं!
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाओ।