Hug Day Shayari 2021 In Hindi: हग डे के दिन सोशल मीडिया पर ये शायरियां शेयर करके बनायें अपने साथी का दिन

Hug Day Shayari 2021 In Hindi: फरवरी का महीना अंग्रेजी सभ्यता के अनुसार प्यार का महीना माना जाता है। इस दिन सभी लोग अपने प्रेमी और करीबी को हग देते हैं या फिर कहा जाए तो उन्हें गले लगाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी हग डे 12 फरवरी के दिन मनाया जा रहा है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार प्रेमियों का मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। और हो सकता है कि वह हग भी ना कर पाए। लेकिन परेशान मत होइए, आप इस दिन सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन शायरी साझा करके अपने और अपने करीबियों का दिन बना सकते हैं। इस लेख में हम आपके हग डे के लिए कुछ बेहतरीन शायरियां  (Hug Day Shayari 2021 In Hindi) लेकर आये हैं।

Hug Day Shayari 2021 In Hindi: हग दे 2021 हिंदी शायरी 

कोई कहे इसे प्यार, मौका खुबसुरत, आ गले लगजा मेरे यार हग डे! बोले तो हग डे मुबारक तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ, बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ, बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ।

Hug Day Shayari 2021 In Hindi

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं, जाने क्या बोले मन।

Hug Day Shayari 2021 In Hindi

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में, जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे, तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ, बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

Hug Day Shayari 2021 In Hindi

कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।

Hug Day Shayari 2021 In Hindi

देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में!
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ!
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले!
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले |

Leave a Comment