IAS Pooja Singhal Arrested-
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से ईडी ने 9 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की | मंगलवार को ईडी ऑफिस में पूजा सिंघल के साथ – साथ उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से 9 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ हुई |
आईएएस पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग मामला-
झारखंड सरकार में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल खनन सचिव के पद पर तैनात हैं | मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था, MGNREGA के सरकारी फंड से जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा ने 18 करोड़ रुपये का घपला किया था | आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने बताया कि पैसे उसके नहीं है | CA सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार कर 5 दिनों के रिमांड पर ले लिया है और उनसे पूछताज की जा रही है |
ईडी ने पूछताछ के दौरान सुमन और पूजा सिंघल के घर अस्पताल और दफ्तर से जब्त किये कागजातों को दो बड़े-बड़े बक्सों में भर ईडी दफ्तर लाया गया। ईडी ने पूजा सिंघल, अभिषेक झा और सुमन तीनों से ईडी ने शेल कंपनियों से संबंधित भी पूछताछ की। ईडी ने शेल कंपनी से संबंधित सुमन और उसके भाई से जुड़ी कंपनियों की जानकारी ली।