रांची: PMLA मामले में ED द्वारा गिरफ्तात किया जाने के बाद सूबे की वरिष्ठ IAS पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है | पूजा सिंघल से फ़िलवक्त ED की टीम पूछ- ताछ कर रही है | इससे पहले पूजा सिंघल से मंगलवार को ईडी ने 9 घंटे और बुधवार को 7 घंटे पूछताछ हुई थी| पूजा सिंघल को कार्मिक विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. इसकी अधिसूचना भी विभाग ने जारी कर दी है.
निलंबन के दौरान उन्हें निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
पूजा सिंघल को बता दें कि वह 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। वह उस समय झारखंड में खान और उद्योग सचिव थीं। उनके पास झारखंड राज्य खनिज विकास निगम में निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी थी। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा दी गई निलंबन की अधिसूचना के अनुसार उन्हें निलंबन अवधि के दौरान निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
जाने-माने व्यवसायी सरावगी बिल्डर्स के दफ्तरों पर छापेमारी शुरू
इस बीच पूजा सिंघल के मामले में ईडी ने गुरुवार को रांची के नामी कारोबारी सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा सिंघल की सीए सुमन सिंह द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है. एक दिन पहले कोलकाता में अभिजीत सेन नाम के एक बिल्डर के ऑफिस पर छापेमारी में कई दस्तावेज मिले थे.
पूजा सिंघल पांच दिन की रिमांड पर
इधर ईडी ने पूजा सिंघल को पांच दिन के लिया गया रिमांड पर, उनसे रांची के एयरपोर्ट स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ चल रही है | उनके पति अभिषेक झा को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने कोर्ट में आवेदन कर सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि दिन भाड़ा दिए है |