IBPS PO Mains Score Card 2021: आईबीपीएस मैंस के स्कोर कार्ड हो चुके हैं जारी, ऐसे करें डाउनलोड!

IBPS PO Mains Score Card 2021: आईबीपीएस (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी मुख्य परीक्षा 2021 के स्कोर कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सभी योग्य और क्वालिफाइड उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा के स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS PO Mains Score Card 2021 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in पर विजिट करके अपना लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा इसके बाद ही अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

IBPS PO Mains Exam 2021: इस तारीख को हुई थी आईबीपीएस मैंस की परीक्षा

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी मैंस परीक्षा 4 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। इसके रिजल्ट 18 फरवरी, 2021 को जारी किये गए थे। वो सभी कैंडिडेट जो प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे उन्होंने मैन्स परीक्षा में भाग लिया था। इससे पहले आईबीपीएस ने पीओ/एमटी प्रारंभिक एग्जाम 3 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर 2020 और 5 व 6 जनवरी 2021 को ली थी। जिसके रिजल्ट 14 जनवरी 2021 को जारी किए गए थे। बता दें कि आईबीपीएस के इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 3,517 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

IBPS PO Mains Score Card 2021

Steps To Download IBPS PO Mains Score Card 2021: ऐसे चेक करें अपना आईबीपीएस मैंस का स्कोर कार्ड 

  • आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी मेंस परीक्षा का स्कोर कार्ड चेक करने के लिए सभी योग्य और क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद सीआरपी पीओ/एमटी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद संबंधित परीक्षा के लिए व्यू योर स्कोर्स लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक नए टैब में लाया जायेगा।
  • अब यहाँ उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानि की रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज़ कर लॉगिन करना होगा।
  • अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन में दिख जायेगा।
  • अब अपने स्कोरकार्ड को चेक करके डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Comment