ICICI Bank Debit Card For Overdraft Account Holders: ICICI बैंक देश के सबसे बड़े बैंको में से एक है जिसका करोड़ों का एक्टिव ग्राहक-बेस है। ICICI अपने ग्राहकों को कई प्रकार की ऐसी आधुनिक सुविधाएं देता है जो काफी सारे अन्य बैंक नहीं देते हैं। हाल ही में बैंक ने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) अर्थात ओवरड्राफ्ट (Overdraft) वाले ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) की सुविधा शुरू कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज लेने वाले ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Overdraft Debit Card) की सुविधा देने वाला देश का पहला बैंक है। आईसीआईसीआई अपने अगेंस्ट सिक्योरिटीज (ओवरड्राफ्ट) वाले ग्राहकों को वीजा (Visa) प्लेटफार्म पर आधारित डेबिट कार्ड दे रहा है।
Overdraft Debit Card: RBI ने दी ओवरड्राफ्ट वाले ग्राहकों को कार्ड देने की अनुमति
बता दें कि हाल ही में भारत के सरकारी बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को कार्ड देने की अनुमति दी गयी है। अब बैंक लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज यानी कि ओवरड्राफ्ट वाले ग्राहकों को डेबिट कार्ड दे सकते हैं। ICICI यह योजना सबसे पहले ला रहा है। खैर, अब ICICI ओवरड्राफ्ट वाले ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड की सुविधा ले ही आया है तो जल्द ही अन्य बैंक भी ले आएंगे। लेकिन फिलहाल सुविधा का लाभ केवल आईसीआईसीआई के ग्राहकों को ही मिलेगा।
Overdraft Account, What is a Bank Overdraft? क्या होता है ओवरड्राफ्ट?
RBI के द्वारा दी गयी इस अनुमति और बैंक की इस नई योजना को समझने के लिए सबसे पहले आपको ओवरड्राफ्ट का मतलब समझना होगा। ओवरड्राफ्ट भी एक तरफ का लोन होता है जिसे लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी कहा जाता हैं। ओवरड्राफ्ट में बैंक करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, बॉन्ड और बीमा पॉलिसी आदि के आधार पर लोन देते हैं। इसे एक प्रकार के इंस्टंट लोन भी कहा जा सकता है।
Overdraft Debit Card For Online Payment: ऑनलाइन खरीददारी भी होगी संभव
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा दिए जा रहे ओवरड्राफ्ट अकाउंट धारक के डेबिट कार्ड से ग्राहक आसानी से ऑनलाइन खरीददारी कर सकेंगे। बैंक ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि वीजा के इस एटीएम कार्ड से किसी न ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पेमेंट किया जा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि इस डेबिट कार्ड के माध्यम से दुकान से खरीदे गए सामान और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर पेमेंट भी किया जा सकेगा।
अकाउंट रिन्यू होने पर ऑटोमैटिक रिन्यू हो जाएगा कार्ड
बता दें कि ओवरड्राफ्ट यानी की LAS वाले ग्राहकों का यह डेबिट कार्ड अकाउंट रिन्यू होने पर ऑटोमैटिक रिन्यू हो जाता है। ICICI बैंक ने दावा किया है कि लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज लेने के बाद एक ही दिन के अंदर यह डिजिटल डेबिट कार्ड ग्राहकों को दे दिया जाएगा। यह बैंक के मोबाइल एप iMobile पर उपलब्ध होगा। इस कार्ड का उपयोग ग्राहक ऑनलाइन लेन-देन या POS से खरीददारी करने के लिए ही कर पाएंगे। इसके बाद फिजिकल डेबिट कार्ड भी 7 दिनी के अंदर ग्राहकों को मिल जाएगा।