ICICI Prudential Mutual Fund Launches ESG Fund NFO: भारत के मध्यम वर्गीय परिवार अधिकतर यही मानते है कि म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) और शेयर मार्केट (Share Market) जैसी चीजों से जितना हो सके उतना दूर रहना चाहिए। यह बात काफी हद तक सही भी है लेकिन अगर आगे बढ़ना है तो रिस्क लेना ही पड़ता है और अगर पूरी नॉलेज के साथ रिस्क ली जाए तो रिटर्न के चांस भी ज्यादा रहते हैं। हाल ही में भारत की लीडिंग म्युचुअल फंड्स कम्पनी ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड्स (ICICI Prudential Mutual Fund) ने ECG Funds का NFO लॉन्च किया है। यह न्यू फंड्स आॉफर (NFO) पर्यावरण, सोशल और प्रशासनिक (ईएसजी) थीम पर आधारित है।
किस सेक्टर में होगा निवेश?
अगर आप म्युचुअल फंड्स को नहीं समझते है, तो बता दें कि इसमें कई ग्राहकों के द्वारा फंड्स इकट्ठा किया जाता है और उस फंड्स को किसी एक क्षेत्र में इन्वेस्ट किये जाता है। बाद में जब रिटर्न आता है, तो उससे कंपनी अपना हिस्सा काटकर ग्राहकों को उनके हिस्से के अनुसार बाट देती है, इससे ग्राहकों को प्रॉफिट मिल जाता है। लेकिन जरूरी नहीं, हमेशा ही अच्छा रिर्टन आये, इसलिए म्युचुअल फंड्स को अधिक सुरक्षित नहीं माना जाता।
ऐसे में म्युचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी हैं कि इस फंड्स का निवेश किस सेक्टर में होगा? ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड्स (ICICI Prudential Mutual Fund) के द्वारा लॉन्च किये जा रहे इस नए NFO का निवेश पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में काम करनेवाली कंपनियों के शेयरों में होगा। निवेश के लिए केवल मजबूत एएसजी वाली कंपनिया चुनी जाएगी जिनका पोर्टफोलियो भी बेहतर हो। अगर आप 100 रुपये लगाते हो तो कंपनी के द्वारा 80 या 100 रुपये इस थीम में निवेश किये जाएंगे।
कैसे और कब होगा निवेश?
अगर आप म्युचुअल फंड्स में रुचि रखते हैं, और आपको ICICI का यह एएसजी पर आधारित पोर्टफोलियो पसन्द है, तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं। यह एनएफओ 21 सितंबर (सोमवार) को खोला जाएगा और पांच अक्टूबर को बंद किया जाएगा। यानी कि आप इन 15 दिन में इस NFO में निवेश कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि निवेश कैसे करना है तो इसके लिए आपको ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड्स की वेबसाइट या एप पर जाना होगा या फिर किसी भी ब्रांच और डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर कांटेक्ट करना होगा।
किन निवेशकों के लिए है यह सही?
ऐसे निवेशक लो लम्बी अवधी के लिए पैसा निवेश करते हों उनके लिए यह सही है। इसके अलावा जो निवेशक इक्विटी और इक्विटी से संबंधित संसाधनों में निवेश करना चाहिए हों उनके लिए भी यह बेस्ट स्कीम है। इस स्कीम में ईएसजी के तहत अगर कोई कंपनी तम्बाकू अथवा उससे सम्बंधित उत्पाद के निर्माण में शामिल है, या फिर हथियारों का निर्माण करती है तो इस तरह की कंपनियों के शेयर में निवेश नहीं किया जा सकेगा।
जानें इस स्कीम में निवेश करना सही होगा या नहीं
इस समय पूरी दुनिया में पर्यावरण को लेकर चर्चाए चालू है। यह एक ऐसा सेगमेंट है, जिसकी मांग हमेशा से ही अच्छी रही है या फिर कहे तो रहती है। इस सेक्टर का हर किसी से संबंध रहता है। और इससे सम्बंधित कम्पनियों के शेयर्स में भी अच्छी मांग देखने को मिली है। ऐसे में जो व्यक्ति अपने पैसों को लम्बी अवधि के लिए इन्वेस्ट करना चाहता है, वह इस NFO में इन्वेस्ट कर सकता है। यह एक बेहतरीन माध्यम होगा अच्छी रिटर्न्स प्राप्त करने का।