JEE Mains Exam 2020: जेईई मेन्स परीक्षा में प्रॉक्सी लगाकर हासिल किये 99.8% अंक, टॉपर, उनके पिता सहित 3 अन्य गिरफ्तार!

JEE Mains Topper In Assam Arrested: हाल में आयोजित जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) मेन्स की परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बुधवार को असम पुलिस ने जेईई (Mains) में 99.8% प्रतिशत अंक के साथ असम में टॉप करने वाले नील नक्षत्र दास और उनके पिता डॉ. ज्योर्तिमय दास को गिरफ्तार कर लिया है।

इस फ़र्ज़ी कैंडिडेट पर अपनी जगह दूसरे को परीक्षा देने का आरोप है। इस मामले पर उसके पिता सहित उसके लिए परीक्षा लिखने के लिए एक प्रॉक्सी का इंतजाम करने वाले तीन अन्य को पुलिस हिरासत में लिया गया है। जिनके नाम हेमेंद्र नाथ शर्मा, प्रांजल कलिता और हिरुलाल पाठक बताये जा रहे हैं।

जेईई परीक्षा में हेराफेरी के मामले में असम का टॉपर और उनके पिता गिरफ्तार

इन सभी आरोपियों को गुरुवार को अदालत पर पेश किया जायेगा। इस मामले में गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त एमपी गुप्ता का कहना है कि यह सिर्फ के कैंडिडेट का केस नहीं है बल्कि एक बड़ा घोटाला हो सकता है। इसके अलावा पुलिस ने यह भी कहा कि एग्जाम इनविजिलेटर ने भी आरोपी की मदद की है।

आरोपी एग्जाम के दिन सेंटर पर गया था, और आंसर शीट पर केवल अपना नाम और रोल नंबर लिख कर आया था। उसके बाद उसकी जगह किसी और को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया था। असम पुलिस ने एग्जाम सेंटर को सील कर दिया है और मैनेजमेंट को समन भेज दिया है। इसके अलावा इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को भी दे दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल चैट और ऑडीओ से हुई घोटाले की पुस्टि 

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घोटाले पर 23 अक्टूबर को मित्रदेव शर्मा ने एफआईआर दर्ज़ की है। एफआईआर के आधार पर अजरा पुलिस जाँच कार्य में जुट गयी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि व्हाट्सप्प चैट के कुछ स्क्रीनशॉट और एक फोन कॉल का ऑडियो वायरल होने के बाद इस घटना की पुस्टि हुई है। उम्मीदवार इसमें स्वयं उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग करने की बात कबूलता हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Comment