भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में देखने को मिला जहरीला साँप –
अभी हाल ही में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा था इसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था। भारत की तरफ से आये के एल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 96 रनो की पार्टनरशियप की थी और बाद में कोहली के नाबाद 49 रनो की पारी और सूर्यकुमार यादव की 22 गेंदों में 61 रनो की शानदार पारी खेलकर भारत को 237 रनो के स्कोर तक पहुंचाया था। इसी मैच में मैदान में सांप देखने को मिला। जिसे देख लोगो में हड़कंप मच गया और इधर उधर भागने लगे।
सांप की वजह से रुका मैच –
मैच के पहली पारी का आठ वां ओवर फेंका जा रहा था तभी मैच में गजब का नजारा देखने को मिला। मैच के दौरान मैदान में एक जहरीला सांप घुस आया जिसे देख साउथ अफ्रीका के फिल्डर सांप को देखकर भागने लगे। और मैच 10 मिनट के लिए रोक दिया गया। क्रिकेट के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है की मैदान पर सांप के आ जाने से खेल रोका गया हो। नहीं तो इससे पहले फैंस लोग के आ जाने से या कुत्ता के आ जाने से मैच रोका गया था ये तो ऐसा पहली बार ही हुआ है की सांप के आजाने से मैच को रोका गया।
मैदान पर पहली बार सांप देखने को मिला –
यहाँ हर कोई सांप को देख कर चौकन्ना रह गया और सांप को देखने लगे। इसी बीच ग्राउंड स्टाफ दौड़कर आये और सांप को पकड़कर ले गए। फिर तुरंत ही मैच को फिर शुरू किया गया। सोशल मीडिया पर फैन्स भी मज़े लेने लगे. क्योंकि इस तरह की घटना तो पहली बार ही देखने को मिली है।
यह भी देखें – UP (PET) एडमिट कार्ड हुए जारी,ऐसे चेक करें अपना एग्जाम DATE और CITY ?