India T20 World Cup Squad 2021: जारी हुआ टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन कौन हैं शामिल

India T20 World Cup Squad 2021: ICC टी 20 विश्व कप 2021 को शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं। यह टूर्नामेंट इस साल अक्टूबर नवंबर में युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुवात 17 अक्टूबर से होनी है, जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जायेगा। ICC टी 20 विश्व कप 2021 के लिए न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड जारी कर दी है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी ICC टी 20 विश्व कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों 

टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों है तो वहीँ रोहित शर्मा उपकप्तान के तौर पर टीम में हैं। इसके अलावा खास बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटर बनाया गया है। बता दें कि शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, और कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीँ बीसीसीआई ने तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है।

धवन, चहल को नहीं टीम में जगह, जानिए कौन कर सकता है पारी की शुरुवात? 

टीम में ओपनिंग के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल को शामिल किया गया है। इसके अलावा मिडिल आर्डर बैट्समैन  के लिए सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है। ऑल राउंडर की बात करें तो रविंद्र जडेजा हार्दिक पंड्या, अक्सर पटेल और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी तेज गेदबाजों के तौर पर टीम में रहेंगे और स्पिन डिपार्टमेंट में राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। वही विकेटकीपर की बात करें तो ऋषभ पंत और ईशान किशन स्क्वाड में शामिल किये गए हैं।

India T20 World Cup Squad 2021

महेंद्र सिंह धोनी ICC T20 World Cup 2021 के लिए होंगे टीम के मेंटर 

पूरी संभावना है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम की बागडोर सम्हालेंगे। विराट कोहली नंबर तीन में उतर सकते हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह के कहा है कि यूएई में होने वाली आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के लिए धोनी की मेंटर के तौर पर टीम में लिया जायेगा। भारतीय फैंस काफी लम्बे समय से टी 20 विश्व कप के आयोजन का इंतजार कर रहे थे। टूर्नामेंट का आयोजन पहले भारत में होना तय था परन्तु Covid-19 महामाई के चलते इसका आयोजन भारत में नहीं हो सका और अब यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जायेगा।

ये है ICC टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

Leave a Comment