India vs Aus T-20 Know What Is Concussion Substitute: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में भारत ने 11 रन से जीत दर्ज कर ली। परन्तु जीत के बावजूत भी यह मैच विवादों से भरा रहा। कैनबरा में खेले गए इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाडी के तौर पर मैदान पर उतरे। रविंद्र जडेजा को हेलमेट में मिशेल स्टार्क की तेज गेंद लगने के बाद युजवेंद्र चहल ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाडी के विकल्प के तौर पर खेलने आये। जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से चोट लग गई जिस वजह से वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते हुए नजर आये। इसके बाद बल्लेबाजी पूरी होने के बाद उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने असेस्टमेंट कराने के लिए ड्रेसिंग रूम में ही रोक लिया। इसके बाद उनकी जगह सब्सटीट्यूट के तौर पर युजवेंद्र चहल को मैदान पर फील्डिंग के लिए उतारा गया।
कनकशन सब्स्टीट्यूट के बदौलत भारत ने पहला टी 20 मैच जीता
रविंद्र जडेजा ने महज 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया। उनकी इस अहम पारी के बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 163 रनों का लक्ष्य दिया। ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर पर उतरे युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 150 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने यह मैच 11 रन से जीत कर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। वहीँ दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रेफरी डेविड बून से इशारों में बात करते हुए नजर आये, जिससे लग रहा था कि वह चहल को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाडी के तौर के उतारे जाने पर नाखुश हैं।
UPDATE: Ravindra Jadeja was hit on the helmet in the final over of the first innings of the first T20I.
Yuzvendra Chahal will take the field in the 2nd innings as a concussion substitute. Jadeja is currently being assessed by the BCCI Medical Team. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/tdzZrHpA1H
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020
तो आइये जानते हैं क्या है यह ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ और क्या हैं इसके नियम
कनकशन सब्स्टीट्यूट के नियम के अनुसार यदि खेलते समय कोई खिलाडी चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा खिलाडी ले सकता है। कनकशन सब्स्टीट्यूट को मैदान पर उतारने के पीछे मैच रेफरी का फैसला होता है। यदि बल्लेबाज चोटिल है तो नियम के अनुसार बल्लेबाज और यदि तेज़ गेंदबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह तेज़ गेंदबाज ले सकता है। दोनों ही टीमों के पास एक-एक कनकशन सब्स्टीट्यूट का विकल्प होता है। अगर डॉक्टर या मेडिकल स्टॉफ को लगता है कि प्लेयर के सिर में गंभीर चोट है तो उन्हें या मैच रेफरी को इस बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद ही चोटिल बल्लेबाज के सब्स्टीट्यूट को मैदान पर उतरने की अनुमति मिल सकती है। नियम के अनुसार जिस चोटिल खिलाडी के बदले सब्स्टीट्यूट को उतारा गया है, उसे तब तक नहीं उतार सकते हैं जब तक डॉक्टर हरी झंडी न दे। इसके अलावा अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगी है और वह प्लेयर मैदान से बाहर है तो फिर उस दिन वह मैदान पर नहीं उतर सकता है।
जानिए कनकशन सब्स्टीट्यूट पर दिग्गत खिलाडियों ने क्या राय दी
कनकशन सब्स्टीट्यूट पर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने अपनी राय देते हुए कहा “कोई डॉक्टर या फीजियो जडेजा के कन्कशन के लिए मैदान पर नहीं आया। और इसके बाद ऐसा लगा जैसे उनके पैर में कुछ हुआ है फिर वह मैदान से बाहर हो गए और उनकी जगह दूसरे खिलाडी को लाया गया।”
No Doctor or Physio came out to Test Jadeja for concussion … he then looks like his has done something to his leg … then they pull the concussion replacement .. !!!!! #RatSniffed #OnOn #AUSvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 4, 2020
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने इस पर अपनी राय देते हुए लिखा “मुझे जडेजा की जगह चहल को मैदान पर उतरने पर कोई परेशानी नहीं है। परन्तु मुझे परेशानी इस बात पर है कि जडेजा के हेलमेट पर चोट लगी तो कोई डॉक्टर या फिजियो नहीं आया जो आजकल प्रोटोकॉल के तहत आता है।”
I have no issue with Jadeja being substitute with Chahal. But I do have an issue with a Doctor & Physio not being present after Jadeja was struck on the helmet which I believe is protocol now? #AusvInd
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) December 4, 2020