India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2021: भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण कब, कहाँ और कैसे देखें?

India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2021: ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो चुका है। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दोनों ही टीमों का सुपर-12 स्टेज में यह पहला मैच होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमों को ग्रुप-2 में शामिल किया गया है जिसमें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं। सभी फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजनैतिक तनाव के चलते एक दशक से दोनों ही टोमों के मध्य कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है। केवल ICC टूर्नामेंट में ही भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे का आमना सामना करती हैं। और ऐसे में जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ती हैं तो रोमांच चरम पर होता है।

India vs Pakistan T20 World Cup 2021: जानें भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारे में 

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम और बाबर आज़म की पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में अभी तक दो दो अभ्यास मैच खेल चुकी है। वार्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी तो वहीँ पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को हराया था जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में विराट कोहली की भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास से उतरेगी। वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम अब तक भारत के खिलाफ एक भी जीत दर्ज़ नहीं कर पाई है।

India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2021

India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना, ये हैं आकड़ें 

भारत और पाकिस्तान के मध्य अब तक कुल 8 टी 20 मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने जहाँ 6 मैचों में जीत दर्ज़ की है तो वहीँ पाकिस्तान को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हो पायी है। भारत ने विश्व कप में लम्बे समय तक अपना दबदबा कायम रखा तो वहीँ पाकिस्तानी टीम वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने कभी सफलता हासिल नहीं कर पाई है। दोनों टीमों ने वनडे विश्व कप में 7 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में भारत को जीत मिली है।

India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2021, TV Channels, Date, Time: भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब, कहाँ और कैसे देखें? 

ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर (रविवार) को एक दूसरे के सामने फिर से नजर आयंगी। यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 का महामुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा। CC T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर किया जायेगा। इसके अलावा भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर भी देखी जा सकेगी।

Leave a Comment