Indian Army Recruitment 2020: आर्मी भर्ती परीक्षा कैंसिल, जानें कब होगा यह एग्जाम

Indian Army Recruitment 2020: दुनिया के कई देशों के साथ हमारा भारत देश भी कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना के वजह से देश की रफ्तार रुकी हुई है। कोरोना का प्रभाव लगभग हर क्षेत्र पर पड़ा है। इस वजह से ही सेना भर्ती परीक्षा (Indian Army Recruitment ) को भी स्थगित कर दिया गया है। सेना भर्ती की यह परीक्षा लखनऊ के एमसीए सेक्टर में स्थित लखनऊ ग्राउंड में होने वाली थी। परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन देश में जारी लॉक डाउन के कारण और कोरोना इफेक्ट के वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

नई तिथि हुई जारी

अब इस परीक्षा का आयोजन 31 मई को होगा। आपको बता दें कि देश में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। यानि 3 मई तक देश की तमाम गतिविधियां बंद रहेगी। इनमें यातायात का संचालन भी शामिल है। सेना भर्ती परीक्षा (Indian Army Recruitment 2020) में अभ्यर्थी दूर-दूर से शामिल होने के आते हैं। ऐसे में जब तक यातायात का साधन नहीं रहेगा तो युवाओं का परीक्षा शामिल होना मुश्किल हैं। जबकि अभी सभी अपने अपने घरों में रहना है जरुरी है।

जारी हुआ नोटिफिकेशन

परीक्षा के संबंध में आर्मी के तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार आर्मी भर्ती परीक्षा 13 जिलों में आयोजित की जाएगी। इससे पहले 2 से 20 फरवरी के बीच फतेहपुर में आर्मी भर्ती का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि वायरस की वजह से उत्पन्न हुए हालात के कारण और भी कई तरह की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है।

ऑनलाइन क्लासेज शुरू

राज्य की सरकारों ने वहां पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र को बिना परीक्षा लिए ही पास कर दिया है। हालांकि कुछ संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस भी किया गया है, ताकि छात्रों की पढ़ाई सुचारू रखा जा सके। ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने वालों में दिल्ली यूनिवर्सिटी, अशोक यूनिवर्सिटी के साथ अन्य कई कॉलेज शामिल हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज के लिए इंटरनेट एक चुनौती बन रही है, क्योंकि सभी जगह बेहतर इंटरनेट सिग्नल नहीं मिल पा रहा है।

वायरस के संक्रमण को तोड़ना होगा

जैसा कि आपको मालूम है हम अभी लॉकडॉन में है। लॉकडॉन का मुख्य और एक मात्र कारण वायरस का तेजी से फैलना है। वायरस के संक्रमण को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने लॉक डालना का फैसला लिया ताकि हम अपने घरों में ही रह सके और कोरोना का संक्रमण हम तक ना पहुं सकें। हम जितना अपने घरों में रहेंगे उतना ही कोरोना संक्रमण का चेन टूटेगा। कोरोनावायरस की जो स्थिति है उसमें रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं।

आपको बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि कोरोनावायरस चीन के बुहान में स्थित एक रिसर्च सेंटर से निकल कर सामने आया और उसने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी। दुनिया के करीब 200 से ज्यादा देश कोरोना से प्रभावित हैं। इससे अभी तक लाखों लोगों की जान भी जा चुकी है। सबसे बुरी स्थिति तो यूरोप के देशों की बनी हुई है, जबकि अमेरिका भी इससे बुरी तरह से लड़ रहा है। भारत में भी कोरोना का बड़ा असर दिखा जा रहा है।

भारत में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण का पहला राज्य बना हुआ है। अन्य राज्यों में भी रोजाना मामले सामने आ रहे हैं। सरकार, पुलिस और स्वास्थ्य महकमा पूरी इसे रोकने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। हमें भी इस कार्य में सरकार का साथ देना होगा। हमें भी अपने घरों में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अभी तक इसका कोई वैक्सीन नहीं बना है और ना ही इसका कोई इलाज है। ऐसे में हम जितना दूरी बनाकर रखेंगे। अपने घरों में रहेंगे उतना ही कोरोना को रोक सकेंगे।

Leave a Comment